alt="" width="300" height="121" /> Chakardharpur: लवली कोचिंग संस्थान में बुधवार को एक सम्मान समारोह में कुड़माली भाषा के साहित्यकार सेवानिवृत्त शिक्षक खगेश्वर महतो को संस्थान के शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थियों ने सम्मानित किया. शॉल उढ़ाकर शिक्षक को सम्मानित किया गया. समारोह में श्री महतो ने कहा कि कुड़माली भाषा हर किसी को सीखना चाहिए. कुड़माली भाषा सिर्फ एक समुदाय ही नहीं पढ़ता है, हर वर्ग के लोग इसका अध्ययन कर रहे हैं. वर्तमान में क्षेत्रीय भाषा के ज्ञान की आवश्यकता है.
क्षेत्रीय स्तर के लेखक सह कुड़माली शिक्षक के रूप में पहचान
मौके पर कोचिंग संस्थान के संस्थापक मनसाराम महतो ने कहा कि खगेश्वर महतो क्षेत्रीय स्तर के लेखक सह कुड़माली शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं जो यहां के लिए गर्व की बात है. विद्यालय में शिक्षक पद पर रहते हुये उन्होंने कुड़माली भाषा की कई किताबें लिखी हैं, और अब भी लिख रहे हैं. संस्थान की शिक्षिका राखी महतो ने साहित्यकार के जीवन पर प्रकाश डाला. भवानी महतो ने खगेश्वर महतो के जुझारू जीवन की सराहना की और उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा. ज्योति महतो ने कहा कि श्री महतो ने नौकरी करते हुए भी कुड़माली भाषा को आगे बढ़ाने का काम किये. मंच संचालन सोमेन दीक्षित ने किया. वहीं, धन्यवाद ज्ञापन गौरव कुमार महतो ने किया. मौके पर काफी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment