Jamshedpur : संगठन को मजबूत बनाने और आंदोलन की रुपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से मंगलवार को कुड़मी सेना (टोटोमिक) की बैठक डिमना स्थित एक होटल में हुई. इसमें बतौर अतिथि संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष लाल्टू महतो मौजूद थे. इस दौरान सर्वप्रथम बोड़ाम के गोरडीह निवासी भक्तो रंजन महतो को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. लाल्टू महतो ने सदस्यों को बताया कि चार मार्च, 2022 को कुड़मी सेना ने पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो की हत्या की जांच एनआईए से कराने की मांग पर पदयात्रा करने का निर्णय लिया है. पदयात्रा घाटशिला के बाघुड़िया गांव से शुरू होकर रांची तक जाएगी. इसमें संगठन के सदस्य शामिल होंगे. उन्होंने संगठन के सदस्यों को अभी से तैयारी में लग जाने की अपील की. इसके लिये जल्द ही जागरुकता अभियान की शुरुआत की जाएगी. बैठक में संगठन सचिव सुमित महतो, महासचिव नारायण महतो, करन महतो, आकाश महतो, सुदर्शन महतो, शरत महतो, कामेश्वर महतो, बादल महतो, डा. गुरुपदो महतो, अमृत महतो, देव महतो, लक्ष्मण महतो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी
सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा [wpse_comments_template]
कुड़मी सेना निकालेगी पदयात्रा, सफल बनाने की तैयारी के लिए हुई बैठक

Leave a Comment