Delhi/Ranchi: टोटेमिक कुड़मी/कुरमी (महतो) समाज ने शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अगुआ शीतल ओहदार ने की. झारखंड, बंगाल और ओडिशा से हजारों महिला-पुरुष इसमें शामिल हुए.
प्रदर्शन के दौरान कुड़मी जनजाति को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान देने की मांग उठाई गई.
शीतल ओहदार ने कहा कि आजादी से पहले 1901 और 1911 की जनगणना में कुड़मी को एबोरिजिनल ट्राइब, 1921 में एनीमिस्ट ट्राइब और 1931 में प्रिमिटिव ट्राइब की श्रेणी में रखा गया था. लेकिन 1950 के बाद राजनीतिक मिलीभगत और खनिज संपदा पर कॉर्पोरेट घरानों की नजर के चलते कुड़मियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से हटा दिया गया.
उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो झारखंड में चक्का जाम और खनिज पदार्थों की आपूर्ति रोकने का आंदोलन होगा.
इस मौके पर बंगाल आदिवासी कुड़मी समाज के अध्यक्ष राजेश महतो और ओडिशा आदिवासी कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिव्य सिंह महंता ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि कुड़मी समाज राजनीतिक रूप से जागरूक होकर केवल उन दलों को वोट दे, जो उनकी मांगों का समर्थन करते हैं.
धरना-प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया. इसमें छऊ नृत्य, झुमर और पैका नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं. कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया और एकजुट होकर सरकार से जल्द फैसले की मांग की.
धरना में अमित महतो, अशोक महतो, सखीचंद महतो, थानेश्वर महतो, सपन कुमार महतो, अधि० मिथिलेश महतो, राजेंद्र महतो, संजय लाल महतो,राजू महतो, गौरी शंकर महतो,सुषमा महतो, सोमा महतो,सचिया महतो, रामचंद्र महतो आदि ने संबोधित किया.
ओडिशा से अशोक महतो, लालमोहन महतो दुर्गा चरण महतो और मोहता सहित सैकड़ों लोग धरना प्रदर्शन स्थल पर शामिल रहे।इस मौके पर सरस्वती देवी, सावित्री देवी,धर्म दयाल साहू ,परमेश्वर महतो ,नेपाल महतो, नंदलाल महतो, रघुनाथ महतो, हेमलाल महतो,प्रदीप महतो ,ओम प्रकाश महतो, सोनालाल महतो, क्षेत्र मोहन महतो, शिशुपाल महतो, अघनू राम महतो, ललित मोहन महतो, महेंद्र महतो, सुधीर मंगलेश, कृटि भूषण महतो सहित हजारों महिला पुरुष शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment