Jamshedpur : हेल्प क्रॉस सोसाइटी ने यूनाइटेड क्लब में बैठक की. इसमें सर्वसम्मति से कुलवंत सिंह बंटी को हेल्प क्रॉस सोसाइटी का चेयरमैन बनाया गया. संस्था के पदाधिकारियों ने उन्हें बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसके बाद उन्हें संस्था की सारी गतिविधियों के बारे में बताया गया. हेल्प क्रॉस संस्था ने कोविड 19 के तहत पूरे झारखंड में अच्छा काम किया है. मास्क, सेनेटाइजर, पानी की बोतल, बिस्कुट फ्री में वितरण किया. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी
उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर कोविड महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर भी फ्री में दिया. हेल्प क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष बीके शर्मा ने बताया कि संस्था का नीति आयोग 12, A और 80, G में भी रजिस्ट्रेशन हो गया है. इस कार्यक्रम में हेल्प क्रॉस सोसाइटी के प्रेसिडेंट बीके शर्मा, सेक्रेटरी बिनोद कसेरा, कोषाध्यक्ष दीपन देब, वाइस प्रेसिडेंट राजेश कुमार और अमित नागेलिया उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
हेल्प क्रॉस सोसाइटी की बैठक में कुलवंत सिंह बंटी को बनाया गया चेयरमैन

Leave a Comment