Hazaribagh : हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से फर्स्ट जूनियर सब जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप दिल्ली पब्लिक स्कूल हजारीबाग के स्विमिंग पूल में कराई गई. इसमें कुमार नीतीश हजारीबाग के स्वीमिंग चैंपियन बने.
तीन वर्गों में कराई गई प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप वन 15 से 17 वर्ष में एकलव्य वर्मा 26 प्वाइंट के साथ चैंपियन बने.
जूनियर ग्रुप टू 12 से 14 वर्ष में कुमार नीतीश चैंपियन हुए. वहीं ओवरऑल ग्रुप में भी कुमार नीतीश ने बाजी मारी. प्रतियोगिता में कुल 73 बच्चों ने भाग लिया.
इससे पहले जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने ओलंपिक संघ के भैया मुरारी विकास कुमार एवं तैराकी संघ के सचिव डॉ. प्रह्लाद सिंह ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
प्रतियोगिता के द्वितीय सत्र मेडल शिरोमणि में मुख्य अतिथि पूर्व आईजी दीपक वर्मा एवं शारदानंद सिंह ने सभी विजेता तैराकों को पुरस्कृत किया. मौके पर विकास कुमार, डॉ. जीतेंद्र, उमेश राणा, निखिल कुमार, कृष्णा प्रजापति, रवींद्र कुमार, अमित गुप्ता आदि ने भी विजेता तैराकों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
तैराकी संघ के संरक्षक सदर विधायक मनीष जायसवाल और एंजिल्स हाई व डीपीएस की डायरेक्टर निशा जायसवाल ने विजेता तैराकों को शुभकामनाएं दी.
तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मनु कुमार राणा, रवींद्र कुमार गणपति, राम बाबूलाल राम, पुष्पा सिंह, सुप्ता बाराई, बेंजामिन बारोई, गौरव कुमार राणा, कौशल कुमार, अनुकंपा रूंडा, अजीत कुमार, मोहम्मद अनवर हुसैन, रमेश सिंह, सत्यम कुमार, ऋषि राणा, गौरव कुमार, रवि कांत आदि ने भूमिका निभाई. मौके पर अभिजीत कुमार सोनू, राजकुमार गिरि शानू, रवि सिंह, अनिल पांडे, सोनी कुमारी, आस्था झा समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : गिरफ्तारी के बाद PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को लाया गया रांची, एनआईए करेगी पूछताछ