Search

मुख्यमंत्री नीतीश पहुंचे कल्याण बिगहा, पिता को दी श्रद्धांजलि

Nalanda: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे. वहां पर सीएम ने अपने पिता अमर स्वतंत्रता सेनानी कविराज रामलखन सिंह की पुण्य तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. यहां नीतीश ने कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नीतीश अपनी माताश्री परमेश्वरी देवी और धर्मपत्नी मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर सीएम के बड़े भाई सतीश कुमार सहित मुख्यमंत्री के परिवार के अन्य सदस्यों और निकट संबंधियों ने भी रामलखन सिंह, परमेश्वरी देवी और मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. साथ ही उनके योगदान को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, पूर्व विधायक सुनील कुमार सहित अनेक सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं परिजन उपस्थित थे. सभी ने अमर स्वतंत्रता सेनानी कविराज रामलखन सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने कल्याण बिगहा के भगवती मंदिर (देवी स्थान) में पूजा अर्चना की. वहीं सीएम से मिलने के लिए कल्याण बिगहा एवं आसपास के लोग भी पहुंचे थे. सीएम ने लोगों से मुलाकात कर उनकी बातों को सुना.
इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-eknath-shinde-suddenly-left-for-his-village-mahayuti-meeting-postponed-suspense-remains-on-the-chief-minister/">महाराष्ट्र

: एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव रवाना, महायुति की बैठक टली, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp