Search

सात IAS का तबादला, कुमुद सहाय जामताड़ा और घोलप रमेश गोरख बने चतरा डीसी

वंदना दादेल को फिर से कैबिनेट का प्रभार Ranchi :  राज्य सरकार ने सात आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग विभाग ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, वन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल को एक बार फिर प्रधान सचिव के अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग का आतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं कुमुद सहाय को जामताड़ा और घोलप रमेश गोरख को चतरा डीसी बनाया गया है.
नाम
कहां थे
कहां गये
मनोज कुमार
प्रमंडलीय आयुक्त कोल्हाल
सचिव महिला बाल विकास
अबु इमरान
डीसी चतरा
एमडी, झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर
शशि भूषण मेहरा
डीसी जामताड़ा
अपर सचिव वित्त विभाग
कुमुद सहाय
अपर सचिव स्कूली शिक्षा
डीसी जामताड़ा
घोलप रमेश गोरख
संयुक्त सचिव वित्त विभाग
डीसी चतरा
किरण पासी
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद
निदेशक पशुपालन
आदित्य रंजन
निदेशक पशुपालन
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद
  [pdfjs-viewer url="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Notification-1608-IAS-Transfer-posting-1.pdf"

attachment_id="854568" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
Follow us on WhatsApp