Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "There is freedom to do stand-up comedy, but he cannot speak whatever he wants. The people of Maharashtra have decided who the traitor is. Kunal Kamra should apologize. This will not be tolerated. There is the right to comedy, but if it is… pic.twitter.com/g7UVXEyfDC
">https://t.co/g7UVXEyfDC">pic.twitter.com/g7UVXEyfDC
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1904048246068273422?ref_src=twsrc%5Etfw">March
24, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/X7R0AtC9qv">pic.twitter.com/X7R0AtC9qv
| Mumbai: Maharashtra Minister Pratap Sarnaik reaches Khar police station in the case related to comedian Kunal Kamra`s remarks against Maharashtra Dy CM Eknath Shinde pic.twitter.com/X7R0AtC9qv
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1904036562729574527?ref_src=twsrc%5Etfw">March
24, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
An FIR… pic.twitter.com/ZBjq36jGJN">https://t.co/ZBjq36jGJN">pic.twitter.com/ZBjq36jGJN
| Maharashtra | Shiv Sena Yuva Sena (Shinde faction) General Secretary Rahool Kanal reaches Khar police station in the case related to comedian Kunal Kamra`s remarks on Dy CM Eknath Shinde and the vandalism of the Habitat Comedy set by Shiv Sena following that.
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1904040156757143767?ref_src=twsrc%5Etfw">March
24, 2025
VIDEO | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut (@rautsanjay61)">https://twitter.com/rautsanjay61?ref_src=twsrc%5Etfw">@rautsanjay61)
">https://t.co/DIrCjjc6xv">pic.twitter.com/DIrCjjc6xv
on Kunal Kamra controversy says, "I have known Kunal Kamra since long... he used to comment on us in a similar way. However, I believe that there is a freedom of speech. If there is no personal comment, then that should… pic.twitter.com/DIrCjjc6xv
— Press Trust of India (@PTI_News) March">https://twitter.com/PTI_News/status/1904037315233939948?ref_src=twsrc%5Etfw">March
24, 2025
मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो (एकनाथ शिंदे) आये...
जान लें कि अपने स्टैंड-अप शो के दौरान, कामरा ने दिल तो पागल है... फिल्म के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी करते हुए एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा. उन्होंने महाराष्ट्र में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी चुटकुले सुनाते हुए ऐसा किया. इसमें शिवसेना और NCP में हुई फूट को लेकर भी तंज कसा गया था कुणाल कामरा ने अपने शो में कहा...मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नजर वो (एकनाथ शिंदे) आये... हाय..हाय. कुणाल कामरा ने कहा, शिवसेना पहले बीजेपी से बाहर आयी, फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गयी. एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गयी. उन्होंने एक वोटर को 9 बटन दिये... सब लोग कंफ्यूज हो गये...कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए. यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : फडणवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा मामले में कहा, स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आज़ादी है, लेकिन वह जो चाहे बोल नहीं सकते. महाराष्ट्र की जनता ने तय कर लिया है कि गद्दार कौन है. कुणाल कामरा को माफ़ी मांगनी चाहिए. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कॉमेडी करने का अधिकार है, लेकिन अगर यह जानबूझकर हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह ठीक नहीं है.कुणाल कामरा ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई गयी लाल संविधान की किताब पोस्ट की
फडणवीस ने कहा, कुणाल कामरा ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई गयी वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की है. दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है. संविधान हमें अभिव्यक्ति की आज़ादी देता है, लेकिन इसकी सीमाएं हैं. लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनावों में हमें वोट दिया और समर्थन दिया. जो देशद्रोही थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया. लोगों ने बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को उनकी जगह दिखा दी. कोई हास्य पैदा कर सकता है, लेकिन अपमानजनक बयान देना स्वीकार नहीं किया जा सकता. कोई दूसरों की स्वतंत्रता और विचारधारा का अतिक्रमण नहीं कर सकता. इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता.होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में शिवसेनिकों ने तोड़फोड़
पुलिस अधिकारियों के बताया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां कामरा ने अपने शो में एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. लेकिन तोड़फोड़ मामले में युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल सहित 19 अन्य लोगों के खिलाफ BNS और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन पर हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है.कुणाल कामरा के खिलाफ भी कई धाराओं में केस दर्ज
कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ भी मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार एमआईडीसी पुलिस स्टेशन ने BNS की धारा 353(1)(b),353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया है. शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा है कि वे कुणाल को महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे देश में कहीं भी घूमने नहीं देंगे.कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की गयी, ये गुंडागर्दी है : संजय राउत
हालांकि कुणाल कामरा को आदित्य ठाकरे और संजय राउत का साथ मिला है. उन्होंने कुणाल का समर्थन करते हुए राज्य सरकार पर हल्ला बोला है. संजय राउत ने कहा कि मैं कुणाल कामरा को बहुत पहले से जानता हूं. वो हम पर इसी तरह की टिप्पणी करता था. लेकिन मेरा मानना है कि अभिव्यक्ति की आज़ादी है. अगर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं है तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए. अगर टिप्पणी किसी राजनीतिक विचारधारा पर है तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए. यही हमारे देश के लोकतंत्र की खूबसूरती है. कुणाल कामरा के दफ़्तर, स्टूडियो में तोड़फोड़ की गया.ये गुंडागर्दी है.राहुल कनाल ने तोड़फोड़ को लेकर कहा, यह तो बस एक ट्रेलर है
राहुल कनाल ने तोड़फोड़ को लेकर कहा कि यह तो बस एक ट्रेलर है. अगर कोई हमारे वरिष्ठ नेता, हमारे बुजुर्गों के बारे में कुछ भी अपमानजनक कहता है, तो हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे. अभिव्यिक्ति की आजादी के नाम पर किसी का अपमान करना बिल्कुहल सही नहीं है. अगर कोई बड़ा आदमी भी ऐसा करता है, तो हम उसे भी नहीं छोड़ेंगे. इसे भी पढ़ें : जस्टिस">https://lagatar.in/justice-yashwant-verma-cash-case-congress-gave-notice-in-lok-sabha-jagdeep-dhankhar-also-called-a-meeting/">जस्टिसयशवंत वर्मा नकदी मामला, कांग्रेस ने लोकसभा में दिया नोटिस, जगदीप धनखड़ ने भी मीटिंग बुलाई
Leave a Comment