Search

कुणाल कामरा के कॉल डेटा रिकॉर्ड-बैंक स्टेटमेंट की जांच होगी, गिरफ्तार शिवसैनिकों को जमानत

Mumbai : मुंबई में कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो के बाद स्टूडियो में तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तार किये गये 12 शिवसेना(शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं को जमानत मिलने की खबर है. इन कार्यकर्ताओं ने मुंबई के हैबिटैट स्टूडियो’ में तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा ने अपना शो किया था. मामला यह है कि कुणाल कामरा ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक नाथ शिंदे के द्वारा 2022 में बगावत किये जाने बारे में एक पैरोडी गीत शेयर किया था. उसेक बाद शिवसैनिकों ने स्टूडियो पर हमला कर तोड़फोड़ की थी. उसके बाद पुलिस ने आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर उन सभी को जमानत दे दी. शिंदे के खिलाफ जो बयान दिये हैं कहीं उसके पीछे कोई साजिश तो नहीं  :   इस मामले में महाराष्ट्र की राजनीति गर्मा गयी है. फडणवीस सरकार ने इस मामले को गंभीर करार देते हुए जांच की घोषणा की है. महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्रीयोगेश कदम ने विधान परिषद में घोषणा की कि कुणाल कामरा के कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जायेगी, जांच यह यह पता लगाने के लिए की जायेगी कि कामरा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ जो बयान दिये हैं कहीं उसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है. कामरा ने फिल्म दिल तो पागल है... के एक हिंदी गीत की तर्ज पर एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए और उन्हें गद्दार बताया था. पुलिस के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के ऑडिटोरियम में पहुंचे और कामरा के स्टूडियो में में तोड़फोड़ की  फडणवीस  ने कहा, एकनाथ शिंदे का अपमान बर्दाश्त नहीं  : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, स्टैंडअप कॉमेडियन कामरा ने जिस तरह से एकनाथ शिंदे का अपमान करने की कोशिश की है, वह गलत है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनाव में हमें वोट दिया है जो देशद्रोही थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया है. फडणवीस कहा, हमें हास्य से कोई समस्या नहीं है, लेकिन बड़े नेताओं को बदनाम करने और उनका अपमान करने का तरीका बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कामरा को माफी मांगनी चाहिए. गद्दार` को गद्दार कहना किसी पर हमला नहीं है : उद्धव ठाकरे  कुणाल कामरा विवाद और शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी तोड़फोड़ पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा,मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है. गद्दार` को गद्दार कहना किसी पर हमला नहीं है. पूरा गाना (कुणाल कामरा के शो से) सुनें और दूसरों को भी सुनायें. इस हमले से शिवसेना का कोई लेना-देना नहीं है, यह गद्दार सेना द्वारा किया गया है. जिनके खून में गद्दारी है वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते. इसे भी पढ़ें : सांसदों">https://lagatar.in/salary-of-mps-increased-from-1-lakh-to-124000-pension-and-daily-allowance-also-increased-notification-issued/">सांसदों

की सैलरी 1 लाख से बढ़ कर 1,24,000, पेंशन, दैनिक भत्ते में भी बढ़ोतरी, अधिसूचना जारी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp