Ranchi : पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) का नाम बदलकर पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर रखने की मांग की है. उनका मानना है कि इससे जेएससीए को न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी, बल्कि झारखंड की समृद्ध राजनीतिक और सामाजिक विरासत का सम्मान भी बढ़ेगा.
कुणाल षाड़ंगी का तर्क
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के अग्रणी नेता थे. उनके नेतृत्व में झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला. उनका मानना है कि जेएससीए का नाम शिबू सोरेन के नाम पर रखने से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और राज्य की खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा.
सरकार और जेएससीए से अपील
कुणाल षाड़ंगी ने उम्मीद जताई है कि सरकार और जेएससीए इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेंगे और झारखंड की खेल विरासत को नई दिशा देने में मदद करेंगे. इससे राज्य के क्रिकेट प्रेमियों में नई उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment