Jamshedpur : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के वोकेशनल विभाग में नाम्या फाउंडेशन की ओर से `करियर ऐंड बियोंड 2021` विषय पर सेमिनार का आयोजित किया गया. सेमिनार के मुख्य वक्ता नाम्या फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी थे. उन्होंने वोकेशनल विभाग के छात्रों से करियर और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर बात की. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teachers-day-president-will-honor-44-teachers-a-teacher-from-jharkhand-also-included/">शिक्षक
दिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वैश्विक नौकरी के कठिन होते बाजार में रोजगार का बेहतर विकल्प चुनें. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में नाम्या फाउंडेशन एवं जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज बच्चों को रोजगार और उधमिता के क्षेत्र में उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एकजुट होकर काम करेगा. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एसपी माहलिक, वोकेशनल विभाग के संयोजक अमरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ जावेद इकबाल, विभिन्न छात्र संघों के प्रतिनिधि एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
वर्कर्स कॉलेज में कुणाल षाड़ंगी ने कहा- वैश्विक नौकरी के कठिन होते बाजार में रोजगार का बेहतर विकल्प चुनें

Leave a Comment