Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. षाड़ंगी ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा भेजा है. इस्तीफे में षाड़ंगी ने कहा है कि पिछले छह माह से पार्टी के स्थानीय संगठन की ओर से सुनियोजित साजिश के तहत मुझे अपमानित करने के उद्देश्य से पार्टी के कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले के मेरे समर्थकों के साथ भी ऐसा ही रवैया अपनाया जा रहा है. आगे लिखा कि प्रदेश के संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी को लगातार इसकी सूचना देता रहा हूं. इसके बाद भी पार्टी ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया. इससे आहत होकर मैं प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. कुणाल षाड़ंगी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे का कारण बतायेंगे.
[wpse_comments_template]