Search

ओपन जेल में बंद कुंदन पाहन एक केस में अब तक भगोड़ा घोषित

Vinit Abha Upadhya  Ranchi :  करीब 8 वर्षों से ज्यादा समय से ओपन जेल में बंद हार्डकोर नक्सली कुंदन पाहन एक केस में अब तक भगोड़ा घोषित है. यह मामला वर्ष 2004 में रांची जिले के तमाड़ थाना में दर्ज किया गया था, जिसका कांड संख्या 51/2004 है. रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त 4 की अदालत में 2015 ही उसे भगोड़ा घोषित किया गया था. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-tspc-warns-bidi-leaf-contractors-posters-pasted-in-pandu/">पलामू

: बीड़ी पत्ता ठेकेदारों को TSPC की चेतावनी, पांडू में चिपकाया पोस्टर
बता दें कि इस केस का ट्रायल 2012 में शुरू हुआ था. , लेकिन करीब तीन साल तक ट्रायल चलने के बाद 2015 में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया. इस केस में कुंदन पाहन समेत कुल 14 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. इनमें त्रिलोचन सिंह मुंडा, ईश्वरदयाल महतो, भवानी स्वामी, मार्शल मूर्ति, जीवन सिंह मुंडा, जुरा मुंडा, किस्टो टोपनो, विश्राम बड़ाइक, संतोष पूर्ति, आशीष आइंद, पौलुस आइंद, हाबिल आइंद और शिव मुंडा शामिल हैं. सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अलावा एक्सप्लोसिव सब्स्टांस एक्ट और 17 CLA (क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट) एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-criminals-shot-and-killed-a-woman-in-chhatarpur/">पलामू

: छतरपुर में अपराधियों ने महिला की गोली मारकर की हत्या
गौरतलब है कि कुंदन पाहन प्रतिबंधित नक्सली संगठन MCC का टॉप कमांडर था. उस पर झारखंड पुलिस ने 15 लाख का इनाम रखा था. उसका आतंक झारखंड ही नहीं, बल्कि सीमावर्ती राज्यों की पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती था. कुंदन ने झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 2017 में सरेंडर कर दिया था. फिलहाल वह हजारीबाग ओपन जेल में बंद है. इसे भी पढ़ें : LAGATAR">https://lagatar.in/ratu-zone-land-scam-ranchi-dc-orders-investigation-seeks-report-in-a-week/">LAGATAR

IMPACT : रातू अंचल जमीन घोटाला मामले में रांची DC ने दिये जांच के आदेश
 
Follow us on WhatsApp