Search

एसटी सूची में शामिल करने को लेकर कुरमी समाज होगा मुखर, बनी संयोजक मंडली

Ranchi : कुरमी समाज आने वाले दिनों में अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग को तेज करेगा. यह निर्णय रविवार को विधानसभा सभागार में हुई कुरमी/कुड़मी समाज की बैठक में लिया गया. कहा गया कि आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में यह मुख्य मुद्दा होगा. क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने कुरमी समाज को ठगने का काम किया. बैठक में समाज के सक्रिय सभी संगठनों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर मुखर होने का संकल्प लिया. इसे भी पढ़ें –हैदराबाद">https://lagatar.in/babulal-and-annapurna-met-ailing-mla-inderjit-mahto-in-hyderabad/">हैदराबाद

में बीमार विधायक इंद्रजीत महतो से मिले बाबूलाल और अन्नपूर्णा

संयोजक मंडली का गठन किया गया

आंदोलन तेज करने के लिए एक संयोजक मंडली का गठन किया गया. इसमें शीतल ओहदार, कुमेश्वर महतो, रंधीर चौधरी, पद्मालोचन महतो, विनय महतो को चुना गया. बैठक की अध्यक्षता कुरमी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने की. बैठक में टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा, झारखंड कुरमी महासभा, आदिवासी कुड़मी समाज, कुड़मी आंदोलनकारी मंच, कुड़मी विकास समिति आदि संगठनों ने हिस्सा लिया.

बैठक में शामिल हुए समाज के ये लोग

बैठक में रामपोदो महतो,सुषमा देवी,कारीनाथ महतो, महेन्द्र महतो, सोमनाथ महतो, सखीचंद महतो, डॉ भुनेश्वर महतो, थानेश्वर महतो, राजू कुमार महतो, भागवत महतो, मुरलीधर महतो, दीपक महतो, देवकी महतो, रूपलाल महतो, रचिया महतो, राजेन्द्र महतो, कैलाश महतो, प्रदीप महतो, बैजनाथ महतो, अमृता देवी, नरेश कुमार महतो, कृष्ण चंद्र महतो, अमित महतो, अश्विनी कुमार महतो, अनिल महतो सहित कई शामिल हुए. इसे भी पढ़ें – बीजेपी">https://lagatar.in/jharkhand-leaders-attended-bjps-national-working-committee-meeting/">बीजेपी

की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए झारखंड के नेता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp