Ranchi : कुरमी जाति एसटी में शामिल होने की मांग कर रही है, वहीं आदिवासी इसका विरोध कर रहे हैं. 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लगभग डेढ़ साल बचे हैं और तमाम राजनीतिक फैसले इसी के मद्देनजर लिये जाने लगे हैं. झारखंड में कुरमी(कुड़मी) जाति को एसटी जाति की सूची में शामिल करने की मांग तेज हो गयी है. यह आंदोलन अब ओडिशा और बंगाल तक पहुंच गया है. रांची पुलिस कमाल है. जो मर गए, उनके खिलाफ भी चार्जशीट दायर कर दी. रांची हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले मो. मुद्दसिर और मो. साहिल के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल कर दी है. मुरमा मेला समापन में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन. सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर कहा कि 20 साल पुराने जख्मों को भरने में थोड़ा वक्त लगेगा. रांची में मॉडल अपनी मां के साथ ब्राउन शुगर का धंधा चला रही थी. पुलिस ने मॉडल ज्योति शर्मा, उसकी मां मीना देवी समेत 5 लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया. समेत शिक्षा, राजनीति, समाज और अपराध की बड़ी खबरें जरूर पढ़ें केवल अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में.