Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 14 वें दिन मंगलवार को दोनों पालियों में सदन के अंदर-बाहर हंगामा-नारेबाजी हुई. सदन में तो कुर्ता फाड़ हंगामा हुआ. हजारीबाग में रामनवमी जुलूस में डीजे की अनुमति नहीं दिये जाने को लेकर सदन में भाजपा विधायकों ने हंगामा किया. सदन की कार्यवाही के दौरान उत्तेजित हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने स्पीकर के सामने ही खड़े हो अपना कुर्ता फाड़ डाला. उधर भाजपा विधायक जयश्री राम, जय हनुमान के नारे लगाने लगे.
राज्य के चर्चित शराब और होटल व्यवसायी योगेंद्र तिवारी के देवघर-दुमका के ठिकानों पर मंगलवार की शाम 6 बजे धनबाद और देवघर की इनकम टैक्स अधिकारियों की 15 सदस्यीय टीम ने दबिश दी. दुमका के मैहर होटल और देवघर के मैहर रिसोर्ट व जय भवानी इंटरप्राइजेज में आईटी की टीम एक साथ पहुंची है. आईटी टीम होटल-रिसोर्ट के कागजात खंगाल रही है.
जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को पार्टी की 32 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा कर दी. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी को राष्ट्रीय कमेटी से आउट कर दिया गया है. विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले मौलाना गुलाम रसूल बलियावी को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव, जबकि मंगनी लाल मंडल को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
हजारीबाग जिला प्रशासन के खिलाफ बड़ा अखाड़ा के पास छह दिनों से अनशन पर बैठे सनातनियों ने अपना उपवास तोड़ दिया है. मंगलवार की शाम सदर सीओ राकेश कुमार, सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह और लोहसिंघना थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने पांचों अनशनकारियों को डाभ का पानी पिलाकर अनशन समाप्त कराया. इसके साथ ही वहां जय श्रीराम का उद्घोष रामभक्तों ने किया. समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में.
[wpse_comments_template]