Search

चक्रधरपुर में कुरुलिया ग्रिड बनकर तैयार, लेकिन उद्घाटन का इंतजार

Chakradharpur : चक्रधरपुर के कुरुलिया में बिजली ग्रिड बनकर तैयार है. बहुत जल्द यह शुरू हो जाएगा, लेकिन अपने उद्घाटन की बाट जोह रहा है. चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कुरुलिया ग्रिड का विधिवत उद्घाटन करने का निवेदन किया है. इसे भी पढ़ें : कोल्हान">https://wp.me/pd6imw-vHE">कोल्हान

विश्वविद्यालय : शुल्क माफी के लिए धरने पर बैठे बीएड के विद्यार्थी
विधायक सुखराम उरांव ने ग्रिड को जल्द चालू करने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने भूख हड़ताल करने की घोषणा की थी. इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने तेजी से काम करते हुए ग्रिड को तैयार कर दिया है. विधायक सुखराम उरांव ने सीएम को लिखे पत्र में 6 अगस्त को ग्रिड का उद्घाटन करने का निवेदन किया है. गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की समस्या है. इसका सबसे बड़ा कारण है एक ग्रिड का होना. कुरुलिया ग्रिड के चालू होने से ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या काफी हद तक दूर होने की उम्मीद है. बिजली विभाग ने ग्रिड तैयार करने के अलावा खराब ट्रांसफार्मरों को भी तेजी से बदल रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp