वीमेंस प्रीमियर लीगः RDCA ग्रीन ने RDCA येलो को हराया
नवभारत नर्सरी को हराकर जेयूवीएनएल क्वार्टर फाइनल में
नेहरू मैदान में खेले गए मैच में झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड (जेयूवीएनएल) ने नवभारत को हराकर सात रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. मैच में जेयूवीएनएल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 196 रन बनाए. टीम के लिए ज्वाला ने सर्वाधिक 42 व अश्विनी ने 39 रन का योगदान दिया. विपक्षी टीम के अर्जुन व रिशु ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवभारत नर्सरी की 189 रन ही बना सकी. टीम के लिए डैनियल ने सर्वाधिक 49 व आकृष्ट ने 23 रन बनाए. जेयूवीएनएल के अमित ने तीन और ज्वाला व रितु ने दो-दो विकेट चटकाए. इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-tire-puncture-repairers-son-got-success-in-neet-exam/">साहिबगंज: टायर का पंचर बनाने वाले के बेटे ने नीट परीक्षा में पाई सफलता [wpse_comments_template]
Leave a Comment