Search

राबड़ी के तंज पर कुशवाहा का अटैक- 'जहां बहुओं की होती है दुर्गति, वहां शिष्टाचार नमन भी बर्दाश्त नहीं'

Patna : यूपी सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झुककर अभिवादन किया था. इसका फोटो वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा था.  अब राबड़ी देवी के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य शिष्टाचार के साथ नमन किया. विपक्ष की तरह शिष्टाचार की उम्मीद मुख्यमंत्री से नहीं की जा सकती है. विपक्ष में अपने ही परिवार में लोगों को गाली दी जाती है. जहां बहुओं की दुर्गति होती है, वहां शिष्टाचार नमन भी बर्दाश्त नहीं होता है.

जो लोग टिप्पणी कर रहे हैं, उनके भगवान ही मालिक

कुशवाहा ने कहा कि शिष्टाचार में कोई किसी को नमन करता है. इतना शिष्टाचार भी ना ही रहेगा तो फिर क्या रहेगा और इस पर जो लोग टिप्पणी कर रहे हैं, उनके भगवान ही मालिक हैं. मालूम हो कि राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश के यूपी में पीएम से मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा था कि यूपी में नीतीश गए तो सीधे पैर पर झुक गए. कुछ नीतीश की मजबूरी रही होगी. कुछ यहां और कुछ वहां की मजबूरी होगी. दोनों जगह एक ही लोगों का शासन है. इसे भी पढ़ें – राबड़ी">https://lagatar.in/rabri-said-cm-nitishs-compulsion-fell-in-pms-lap-in-up/">राबड़ी

बोलीं- सीएम नीतीश की मजबूरी, यूपी में प्रधानमंत्री के गोड़ में गिर गये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp