जो लोग टिप्पणी कर रहे हैं, उनके भगवान ही मालिक
कुशवाहा ने कहा कि शिष्टाचार में कोई किसी को नमन करता है. इतना शिष्टाचार भी ना ही रहेगा तो फिर क्या रहेगा और इस पर जो लोग टिप्पणी कर रहे हैं, उनके भगवान ही मालिक हैं. मालूम हो कि राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश के यूपी में पीएम से मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा था कि यूपी में नीतीश गए तो सीधे पैर पर झुक गए. कुछ नीतीश की मजबूरी रही होगी. कुछ यहां और कुछ वहां की मजबूरी होगी. दोनों जगह एक ही लोगों का शासन है. इसे भी पढ़ें – राबड़ी">https://lagatar.in/rabri-said-cm-nitishs-compulsion-fell-in-pms-lap-in-up/">राबड़ीबोलीं- सीएम नीतीश की मजबूरी, यूपी में प्रधानमंत्री के गोड़ में गिर गये [wpse_comments_template]

Leave a Comment