मृतक के परिजन को डीसी ने पांच लाख की अनुदान राशि का चेक सौंपा
Ranchi : कुवैत अग्निकांड में रांची के हिंदपीढ़ी नेजाम नगर निवासी अली हुसैन की भी मौत हो गयी थी. अली हुसैन का पार्थिव शरीर आज शनिवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर मोहम्मद अली के परिजनों के साथ रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. उन्होंने मोहम्मद अली हुसैन के परिजनों से बातचीत की और ढाढ़स बंधा. राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन आपके साथ है. साथ ही मुख्यमंत्री झारखंड अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक अनुदान योजना के तहत डीसी ने अली हुसैन के भाई मोहम्मद आसिफ को पांच लाख की अनुदान राशि का चेक सौंपा.
[wpse_comments_template]