Search

KV चंडीगढ़ ने शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, यहां देखें अपडेट

Chandigarh : केंद्रीय">https://lagatar.in/horrific-road-accident-in-jamtara-car-unrestrained-2-killed-3-injured/36304/">केंद्रीय

विद्यालय - KV वायु सेना स्थल, चंडीगढ़ ने कांट्रैक्ट के आधार पर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और प्राइमरी टीचर के साथ अन्य विषयों के रिक्त पदों के लिए आवेदन">https://lagatar.in/lockdown-returns-in-maharashtra-increased-corona-cases-lockdown-in-nagpur-march-15-to-21/36318/">आवेदन

आमंत्रित किए गए हैं.

पोस्ट डिटेल

ग्रेजुएट टीचर के लिए – अंग्रेजी, हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर - अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, भौतिक-विज्ञान, जीव-विज्ञान, रसायन-विज्ञान, वाणिज्य, गणित, राजनीतिक विज्ञान, आईपी/कंप्यूटर विषय के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. प्राइमरी टीचर के पदों के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर साथ ही अन्य संगीत शिक्षक, शिल्पकला, खेल प्रशिक्षक, योग शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, काउंसलर के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/horrific-road-accident-in-jamtara-car-unrestrained-2-killed-3-injured/36304/">जामताड़ा

में भीषण सड़क हादसा, कार अनियंत्रित होकर पल्टी, 2 की मौत, 3 लोग घायल

KV के रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया

रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है. वॉक-इन इंटरव्यूज का आयोजन 22 मार्च, 23 मार्च और 24 मार्च 2021 को सुबह 9.30 बजे से आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों का रिपोर्टिंग टाइम 8.30 बजे से 10.30 बजे तक है.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को इंटरव्यू में सम्मिलित होने से पहले चंडीगढ केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://afshighgrounds.kvs.ac.in/

से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसमें मांगे गए डिटेल को भरें. साथ ही आवश्यक शैक्षणिक डिटेल साथ लेकर वॉक-इन-इंटरव्यू के दिन सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/lockdown-returns-in-maharashtra-increased-corona-cases-lockdown-in-nagpur-march-15-to-21/36318/">महाराष्ट्र

में  लॉकडाउन रिटर्न्स : बढ़ रहे कोरोना के मामले, नागपुर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp