Search

सोनिया गांधी की बात नहीं मानी, CPM के सम्मेलन में शामिल हुए केवी थॉमस, कहा, पिनराई विजयन केरल का गौरव

Kochi : कांग्रेस नेता केवी थॉमस शनिवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए. साथ ही उन्होंने वामपंथी मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की जमकर तारीफ की. थॉमस ने पिनराई को केरल का गौरव करार दिया. बता दें कि सत्ताधारी सीपीएम की ओर से 23वां पार्टी सम्मेलन कन्नूर में हो रहा है. केवी थॉमस ने अपनी पार्टी का विरोध दरकिनार कर सम्मेलन में शिरकत की. जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी ने भी उन्हें CPM के सम्मेलन में जाने की इजाजत नहीं दी थी. बताया जा रहा है कि पांच बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री थॉमस का प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व से कुछ दिनों से  ठन गयी है. थॉमस जब सम्मेलन में पहुंचे तो मार्क्सवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. जान लें कि तटवर्ती केरल के ईसाई समुदाय में थॉमस काफी प्रभाव रखते हैं. इस अवसर पर सीपीएम के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन की ओर से उन्हें ईसा मसीह की  तस्वीर भेंट  की गयी. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-is-gone-shahbaz-sharif-will-be-the-new-prime-minister-bilawal-bhutto-said-welcome-back-to-old-pakistan/">पाकिस्तान

: इमरान खान गये, शाहबाज शरीफ नये प्रधानमंत्री होंगे, बिलावल भुट्टो ने कहा, वेलकम बैक टू ओल्ड पाकिस्तान…

थॉमस ने कहा, कार्यक्रम में शामिल होने से कांग्रेस होगी मजबूत

थॉमस ने विजयन के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के साथ मंच साझा किया. थॉमस ने कहा, जब मैं आपको (दर्शकों) को देखता हूं, तो मुझे महसूस होता है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने का मेरा फैसला पूरी तरह सही है. मुझे लगता है कि मेरे यहां आने से कांग्रेस पार्टी भी मजबूत होगी. थॉमस ने कहा, पिनराई विजयन केरल के गौरव हैं, केवल मैं ही नहीं, बल्किन स्टालिन की भी केरल के मुख्यमंत्री के प्रति यही राय है. इस दौरान विजयन ने कहा कि थॉमस को सम्मेलन में कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में आमंत्रित किया गया था. कांग्रेस नेता शशि थरूर को भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए आयोजित किया गया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-10-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।10 APR।।झारखंड में 4 फेस में पंचायत चुनाव।।रामनवमी पर पुलिस अलर्ट।।JDU ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा।।पाकः इमरान की तीन शर्तें।।समेत कई खबरें और वीडियो

थॉमस पर कार्रवाई के लिए पत्र 

केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर वरिष्ठ नेता के वी थॉमस के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है. कमेटी ने आरोप लगाया कि सीपीएम के सेमिनार में भाग लेने का थॉमस का फैसला पहले से तय था. केरल कांग्रेस चीफ के सुधाकरन ने दावा किया कि थॉमस पिछले एक साल से मार्क्सवादी नेताओं के संपर्क में थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के निर्देशों के उलट काम किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp