Search

लातेहार : छेछारी परगना सदस्यों ने एसडीपीओ आवास का किया घेराव, गेट पर जड़ा ताला

Latehar : महुआडांड़ छेछारी परगना सदस्यों ने द्वारा अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी राजेश कुजूर के आवास का घेराव किया. उन्होंने नारेबाजी करते हुए राजेश कुजूर को आवास से बाहर निकाल दिया और गेट पर ताला जड़ दिया. प्रदर्शनकारी पांचवी अनुसूची क्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाये जाने की सूचना को दे कर लगाये गये बोर्ड को पुन: उसी जगह पर लगाने की मांग कर रहे थे. छेछारी परगना के बेल मरयानुस कुजूर ने कहा कि हमलोगों के द्वारा पांचवी अनुसूची क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश, निवास व रोजगार का प्रतिबंध लगाने की सूचना को लेकर बिरसा चौक और संत जोसेफ चौक पर बोर्ड लगाया गया था, उसे प्रशासन द्वारा शनिवार को उखाड़ कर थाना ले आया गया है. इस कार्रवाई का वे विरोध कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें–रांची:">https://lagatar.in/ranchi-revealed-ravindra-mehta-a-reward-of-5-lakhs-said-prem-mishra-asked-the-naxalites-to-leave-chhakarbandha/">रांची:

5 लाख का इनामी रवींद्र मेहता का खुलासा, कहा- प्रेम मिश्रा ने नक्सली को छकरबंधा छोड़ने को कहा

सभी बोर्डों को हटाया गया

राजेश कुजूर ने कहा कि हमारी मांग है कि प्रशासन उन बोर्डों को उसी स्थान पर लगाये. उन्होंने कहा कि अगर बोर्डों को नहीं लगाया गया तो यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर छिछोरी परगना के बृजमोहन मिंज, मुकेश खलखो, शारधा उरांव, मरयानूस उरांव, रुबीना कुजूर, प्रीति रोश कुजूर, जसिंता कुजूर समेत अन्य लोग उपिस्थत थे. घेराव की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन व थाना प्रभारी आशुतोष यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े थे. महुआडांड़ क्षेत्र में पत्थलगड़ी जैसी घटना को अंजाम देने की नीयत से पांचवी अनुसूची क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश, निवास व रोजगार पर प्रतिबंध लगा कर साइनबोर्ड लगाया जा रहा है. पुलिस को किसी गहरे साजिश की अंदेशा होते ही सभी बोर्डों को हटा लिया गया. इसे भी पढ़ें–धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-more-than-two-thousand-cycles-run-for-health-cleanliness-and-environment/">धनबाद:

स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण के लिए चली दो हजार से अधिक साइकिल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp