Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह का स्वागत रांची एयरपोर्ट पर किया गया. इंडियन नेशनल स्टील मेटल माइंस एंड इंजीनियरिंग इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव के तौर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री को चुना गया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://wp.me/pd6imw-AYS">चाईबासा
: कारगिल युद्ध के नायक मनोहर कुंकल को दोकट्टा गांव में अंतिम विदाई देने की तैयारी इससे उत्साहित होकर यूनियन के सैकड़ों सदस्य, कमेटी मेंबर, पदाधिकारी और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने रांची एयरपोर्ट पर दोनों का स्वागत किया. एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेने जमशेदपुर से हैदराबाद कई मजदूर नेता गए थे. जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे को फेडरेशन का महामंत्री बनाया गया है. विजय खां को उपाध्यक्ष, शैलेश पांडे को सचिव बनाया गया है. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर के श्रमिक नेताओं का रांची एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत

Leave a Comment