Search

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

मरीजों को मिले बेहतर सुविधा

Chatra: राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मंगलवार को चतरा सदर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण किया. मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमलोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

महिला वार्ड की जानकारी ली

इस दौरान मंत्री अस्पताल के स्टोर में गए. वहां स्टोरकीपर से उपलब्ध दवा और अन्य संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसके बाद महिला वार्ड गए. इस दौरान मंत्री ने मौके पर मौजूद सदर अस्पताल के प्रबंधक से पूरी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ डॉ श्याम नंदन सिंह, नगर उपाध्यक्ष सुरेश कुमार और फंटूश  सहित कई लोग मौजूद थे. सभी ने बेहतर सुविधाएं देने की बात कही.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp