Search

लातेहार के मजदूर की गुजरात में मौत, शव लाया गया गांव

Latehar: सदर थाना क्षेत्र के बिनगड़ा ग्राम निवासी 22 वर्षीय पिंटू सिंह पिछले जनवरी माह मे मजदूरी करने गुजरात गया था. गत पांच अप्रैल को उसके परिजनों को सूचना मिली कि पिंटू की मृत्‍यु हो गयी है. पिंटू का परिवार काफी गरीब है. उसका शव लाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे.

इसकी जानकारी होने पर खरवार लोक सेवक संघ एवं खरवार आदिवासी एकता संघ एवं समाज के अन्‍य बुद्धिजीवी लोगों ने मदद की. उन्‍होंने पिंटू का शव गुजरात से लाने के लिए आर्थिक मदद की. इसके बाद शव गांव लाया गया. गुरुवार को उसका दाह संस्कार किया गया. 

मौके पर खरवार आदिवासी एकता संघ जिला अध्यक्ष राम गणेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष जगदेव सिंह, जिला सचिव अनील कुमार सिंह, प्रदेश सदस्य रेणु देवी, जिला कार्यकारिणी सदस्य मिथलेश सिंह, पुलिस मेंस ऐसोसिएशन लातेहार के अध्यक्ष उपेन्द्र खरवार ने परिजनों को सांत्वना दिया. इसके अलावा समाजसेवी अमृत सिंह मनिका, झारखंड पुलिस के जगरनाथ सिंह, जिला सदस्य अजय कुमार सिंह, संजित कुमार सिंह, राम प्रसाद सिंह, सुर्यदेव सिंह, प्रदीप सिंह मांजर ने भी परिजनों को सांत्वना दिया. संघ के द्वारा कुल 17,163 रुपए की आर्थिक मदद मृतक के परिजनों को घर जा कर दिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp