सांसदों ने लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया, कार्रवाई की मांग
समिति को सरकार से लेनी होगी अनुमति
रक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने पैंगोंग झील और गलवान घाटी का दौरा करने का फैसला लिया है. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जाने के लिए समिति को सरकार से मंजूरी लेनी होगी. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-department-initiated-action-against-consumers-not-depositing-electricity-bill/26791/">गिरिडीह: बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग ने शुरू की कार्रवाई
बीजेपी नेता की अध्यक्षता वाली समिति में राहुल गांधी भी शामिल
बीजेपी नेता जुएल ओराम की अध्यक्षता वाली समिति मई या जून के अंतिम सप्ताह में वहां का दौरा कर सकती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस समिति के सदस्य हैं. इन इलाकों का दौरा करने का फैसला समिति की पिछली बैठक में लिया गया है. जिस बैठक में यह फैसला लिया गया था उसमें राहुल गांधी शामिल नहीं हो पाये थे. इसे भी पढ़ें -जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammed-terrorist-confesses-he-has-send-video-of-nsa-ajit-dovals-office-to-pakistan/26784/">जैश-ए-मोहम्मदके आतंकी ने कबूला, NSA अजित डोभाल के ऑफिस की रेकी का वीडियो पाकिस्तान भेजा
दोनों देशों की सेना हट रही पीछे
दूसरी तरफ पैंगोंग लेक के उत्तर और दक्षिण से दोनों देशों की सेनाओं का पीछे हटना का सिलसिला जारी है. पैंगोंग झील के दक्षिण से चीनी सेना के टैंक पीछे जाने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दोनों देशों के सैन्य कमांडर्स समझौते की मेज पर भी दिखाई दिए. इसे भी पढ़ें -अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-race-walking-competition-sandeep-from-haryana-and-priyanka-from-meerut-qualified-for-olympics/26782/">अंतरराष्ट्रीयरेस वॉकिंग प्रतियोगिता : हरियाणा के संदीप और मेरठ की प्रियंका ने ओलंपिक क्वालीफाई किया

Leave a Comment