Search

DSPMU के TRL विभाग में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, क्लास रूम की कमी से गली व छत पर छात्र पढ़ने को मजबूर

  • सेमेस्टर टू की क्लास खत्म होने के बाद शुरू होती सेमेस्टर वन की क्लास
Ranchi :  आदिवासी छात्र संघ, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने जनजातीय भाषा (टीआरएल) विभाग का अपना भवन, हर भाषा का अपना विभाग और बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. इस दौरान संघ के अध्यक्ष विवेक तिर्की ने मीडिया को संबोधित कर कॉलेज की कमियां गिनवायी और कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि जनजातीय भाषाओं के संरक्षण के लिए कॉलेज में इसकी पढ़ाई शुरू की गयी है. लेकिन यहां जनजातीय भाषा के शिक्षकों की कमी है. यूजी के शिक्षक ही पीजी के छात्रों को पढ़ा रहे हैं. नौ विभाग में कुल 18 शिक्षक ही हैं यानी हर विभाग में दो शिक्षक.

टीआरएल विभाग में छात्रों के पढ़ने के लिए क्लास नहीं

संघ के अध्यक्ष ने कॉलेज की कमियां भी गिनवायी. कहा कि टीआरएल विभाग में छात्रों के पढ़ने के लिए क्लास नहीं है. क्लास है भी तो उसमें बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. क्लास के अभाव के कारण सेमेस्टर वन और टू के छात्रों को एक ही क्लास में पढ़ाया जाता है. पहले सेमेस्टर वन के छात्रों की क्लास खत्म होने के बाद सेमेस्टर टू के छात्रों को पढ़ाया जाता है. वहीं मुंडारी और संताली भाषा विभाग के छात्र गली में पढ़ाई कर रहे हैं. जब ज्यादा छात्र उपस्थित होते हैं, तब उनको बिल्डिंग की छत पर बैठाकर पढ़ाया जाता है. बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण झारखंड के छात्रों को अपनी ही भाषा की पढ़ाई करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

नौ भाषाओं की होती है पढ़ाई

हस्ताक्षर अभियान में आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष विवेक तिर्की के अलावा मनोज उरांव, दिनेश उरांव, सीताराम उरांव, सपना मुंडा, पायल बांडो, कल्पना कच्छप, निखिल सांगा समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. बता दें कि डीएसपीएमयू में मुंडारी, संथाली, कुडुख, हो, खड़िया, नागपुरी, खोरठा, कुरमाली समेत अन्य भाषाओं की पढ़ाई होती है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-16-9.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1001179" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-16-9.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-17-10.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1001180" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-17-10.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-18-9.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1001181" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-18-9.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-19-8.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1001182" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-19-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp