कांड : कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जांच कर रही बंगाल CID)
हर महीने औसतन 80 से 100 यूनिट ब्लड की होती है जरूरत
ब्लड बैंक के लैब टेक्निशयन विनय कुमार सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक को छह फ्रीज उपलब्ध कराये गये हैं. जिसमें 300 यूनिट तक खून स्टोर करके रखा जा सकता है. विनय कुमार ने बताया कि हर महीने औसतन 80 से 100 यूनिट खून की खपत होती है. लेकिन रक्तदाताओं की कमी के कारण यहां हमेशा खून की कमी रहती है. इसे भी पढ़ें : विश्व">https://lagatar.in/world-tribal-day-shobha-yatra-taken-out-in-main-road-mla-shilpi-neha-tirkey-joined/">विश्वआदिवासी दिवस : मेन रोड में निकाली गई शोभा यात्रा, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की हुई शामिल
एक वर्ष साल में 534 यूनिट ब्लड का किया गया संग्रह
विभिन्न संगठनों ने साल 2021-22 में 38 रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कुल 534 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. वोलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने 104, विहंमग योग पीठ ने 80,आलोक मोहन स्मृति सेवा केंद्र ने 47, भाजयुमो ने 37,अभाविप ने 34, निष्ठा फांउडेशन ने 32, झारखंड पुलिस ने 20, जिला प्रशासन ने 15, एमपीडब्ल्यू संघ ने 16, काली बाड़ी सेवा संस्थान ने 12, तपा लाइफ लाइन अस्पताल ने नौ, जिला कांग्रेस समिति ने आठ, रांची पैथालॉजी ने सात, आजसू ने सात, संयुक्त मसीही समिति ने छह, झारखंड अनुबंध पारा चिकित्सा संघ ने पांच और गायत्री प्रज्ञा कुंज ने पांच यूनिट रक्त संग्रह किया है. इसे भी पढ़ें : नोएडा">https://lagatar.in/bjp-leader-shrikant-tyagi-accused-of-abusing-woman-in-noida-arrested-from-meerut/">नोएडामें महिला के साथ गाली गलौज करने का आरोपी भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार
रक्तदान करने के लिए लोगों को करना होगा जागरूक : पाठक
रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कांत पाठक ने कहा कि लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करने की जरूरत है. विकास कांत पाठक ने बताया कि इसके लिए वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के नाम पर वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. ब्लड की जरूरत पड़ने पर ग्रुप के सदस्य रक्तदान करते हैं. ग्रुप के सदस्यों ने अब तक 300 यूनिट से अधिक रक्तदान किया है. हालांकि लातेहार में आयोजित रक्तदान शिविरों में लोगों की उपस्थिति काफी ही निराशाजनक रहती है. लेकिन लातेहार में जन्मदिन या किसी अन्य शुभ अवसरों पर रक्तदान करने की एक अच्छी परंपरा की शुरुआत हुई है.युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए : सीतामनी तिर्की
नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की ने कहा कि युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए. ब्लड डोनेट करने से शरीर स्वस्थ रहता है. लोग रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचा सकते हैं. रक्तदान एक पुनित कार्य है. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-the-cabinet-of-shinde-government-finally-expanded-18-ministers-took-oath/">महाराष्ट्र: आखिरकार हो गया शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 18 मंत्रियों ने ली शपथ
2004 से अब तक 38 बार रक्तदान कर चुके हैं अनुरोध बाग
लातेहार में 2004 में ब्लड बैंक की स्थापना हुई है. अनुरोध बाग तब से नियमित अंतराल में रक्तदान करते हैं. उनको रक्तदान करना अच्छा लगता है. उन्होंने पहला रक्तदान18 वर्ष की आयु में किया था. अब तक उन्होंने 34 बार ब्लड डोनेट किया है. बाग ने बाकी युवाओं से भी रक्तदान करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें : अली">https://lagatar.in/ali-fazal-and-richa-chadhas-wedding-date-final-will-take-seven-rounds-in-delhi-next-month/">अलीफजल और ऋचा चड्ढा की शादी की डेट फाइनल, अगले महीने दिल्ली में लेंगे सात फेरे [wpse_comments_template]

Leave a Comment