आजादी के अमृत महोत्सव पर जश्न, 22 अगस्त को हो सकता है क्रिकेट मैच
नौ महीने से ट्रैफिक एसपी का इंतजार
5 अगस्त 2021 को ट्रैफिक एसपी के पद पर पदस्थापित अंजनी अंजन को लातेहार एसपी बनाया गया था. तब ये रांची ट्रैफिक एसपी का पद खाली पड़ा हुआ है.राज्य में आईपीएस की कमी
राज्य में कानून व्यवस्था की कमान संभालने में मुख्य भूमिका निभाने वाले आइपीएस अधिकारियों की कमी है. झारखंड कैडर में आईपीएस अधिकारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 157 है. जिसमें फिलहाल 104 अधिकारी ही तैनात हैं. यानी 54 पद सीधे तौर पर खाली पड़े हैं. इन 104 अधिकारियों में 19 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं. देखा जाये तो इसके बाद सूबे में सिर्फ 81 आईपीएस अधिकारियों की ही तैनाती की गई है. वर्तमान में 21 अधिकारियों के पास एक या इससे अधिक विभागों का अतिरिक्त प्रभार है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/neet-exam-will-be-held-on-july-17-at-10-centers-in-ranchi-district-administration-has-completed-preparations/">रांचीमें 10 केंद्रों पर 17 जुलाई को होगी नीट की परीक्षा, जिला प्रशासन ने तैयारी की पूरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment