की न्यूज डायरी पढ़ें, दिन भर की 12 खबरें- बिहार में जहरीली शराब से 20 की मौत, क्या हुआ बंगाल में, झारखंड की जमीन पर बिहार का कब्जा, कर्नाटक सीएम पर क्या है आरोप, और भी बहुत कुछ [caption id="attachment_44430" align="aligncenter" width="600"]
alt="लाह की खेती " width="600" height="400" /> लाह की खेती[/caption]
कुंदरी लाह बागान में भी होगा उत्पादन
आयुक्त ने कहा है कि पलामू के कुंदरी लाह बागान में भी उत्पादन शुरू कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि पलामू प्रमंडल का क्षेत्र लाह उत्पादन में प्रसिद्ध था. यहां से लाह का निर्यात होता था. वर्तमान समय में इसमें कमी देखने को मिल रही है. किसानों को जागरूक कर लाह उत्पादन के प्रति रूचि पैदा करते हुए उत्पादन पर फोकस किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वैसे तो कुसुम पेड़ के लाह उच्च गुणवत्ता वाले होते हैं. लेकिन पलामू में पलाश और बैर से लाह निकाली जाती है. इसकी भी गुणवत्ता भी अच्छी होती है. लाह की खेती को बढ़ावा मिलने से पलामू में रोजगार का भी सृजन होगा. साथ ही किसानों की आय दोगुनी होगी. लाह का बाजार भाव भी अच्छा होता है. इसकी कीमत भी ऊंची मिलती है. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://english.lagatar.in/bihar-at-least-20-people-died-in-nawada-sasaram-begusarai-and-muzaffarpur-due-to-drinking-poisonous-liquor/44413/">बिहारःजहरीली शराब पीने से नवादा, सासाराम, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर में कम से कम 20 लोगों की मौत
किसानों को प्रोत्साहन और प्रशिक्षण मिलेगा
उन्होंने बताया कि लाह की खेती से जुड़े किसानों को उन्नत किस्म के लाह किट मुहैया कराया जायेगा. साथ ही लाह की खेती के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित व जागरूक करने के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. ताकि किसान लाह का उत्पादन करने में सक्षम हो सकें. लाह उत्पादन से प्रमंडल की महिलाओं को भी विशेष लाभ होगा. वे अपने गांव-घर के आस-पास लाह चढ़ाकर अपना जीविकोपार्जन कर सकेंगी. इसे भी पढ़ें- कोविड">https://english.lagatar.in/bokaro-mla-biranchi-narayan-discharged-from-hospital-after-kovid-report-comes-negative/44379/">कोविडरिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण को अस्पताल से मिली छुट्टी [caption id="attachment_44427" align="aligncenter" width="600"]
alt="पलाश के फूल से होगा गुलाल का निर्माण" width="600" height="400" /> पलाश के फूल से होगा गुलाल का निर्माण[/caption]
पलाश के फूल से होगा गुलाल का भी निर्माण
प्रमंडल के तीनों जिले पलामू, गढ़वा और लातेहार में लाह की खेती से जुड़े किसानों का डाटा बेस तैयार करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है. साथ ही इसके प्रोसेसिंग यूनिट को स्थापित किए जाने का भी निर्देश दिया है. आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा है कि पलामू में पलाश के फूल से हर्बल गुलाल निर्माण कराने की दिशा में भी कार्य होगा. इससे पलामू प्रमंडलवासियों को प्राकृतिक गुलाल मिल सकेगा. साथ ही गुलाल निर्माण अधिक होने से दूसरे जिले एवं राज्यों में भी इसका निर्यात किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/corona-effect-national-archery-competition-to-be-held-in-chhattisgarh-also-postponed/44372/">कोरोनाका असर : छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता भी स्थगित
Leave a Comment