Search

लद्दाख : सैन्य अभ्यास के दौरान नदी में फंसा टैंक, पांच जवान शहीद

Ladakh :    लद्दाख से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी में सैन्य अभ्यास करने के दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया. अचानक पानी का स्तर बढ़ने से एक टैंक तो किसी तरह निकल गया. लेकिन दूसरा टैंक श्योक नदी के अंदर ही फंस गया. टैंक फंसने के कारण उसमें सवार पांच जवान शहीद हो गये.

पानी का बहाव तेज होने से बह गया टैंक

बता दें कि दौलत बेग ओल्डी में शुक्रवार को टैंक अभ्यास चल रहा था. इस दौरान वहां सेना के कई टैंक मौजूद थे. LAC के पास स्थित नदी में अहले सुबह तीन बजे सेना के जवानों को दो टैंक से नदी पार करने का अभ्यास कराया जा रहा था. तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी का बहाव तेज हो गया और एक टैंक पानी में डूबने लगा. टैंक को डूबता देख दो जवान उस टैंक की तरफ भागे और उसे बचाने की कोशिश की. उसी दौरान T-72 टैंक पूरी तरह से पानी में डूब गया. दो और जवानों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन वो बचा नहीं सके. इस हादसे में टैंक में सवार JCO समेत 5 जवान शहीद हो गये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp