: पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा
झाड़ग्राम गये थे परिवार के लोग, हो गयी चोरी
रविवार को रजलाबांध में अज्ञात चोरों ने दिन-दहाड़े समीर दे के घर से 60 हजार नगद समेत गहनों की चोरी कर ली. समीर दे अपनी पत्नी के साथ झाड़ग्राम गए हुये थे. शाम को लौटे तो घर में हुई चोरी की जानकारी मिली. पुलिस चोरी की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी कि शाम के करीब छह बजे गुहियापाल के पास दो अज्ञात बदमाशों ने गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी सुकलाल मुर्मू को लाठी से पीटकर स्कूटी लूटकर फरार हो गये. वह अपने दोस्त को महुली के पास छोड़कर अपने गांव लौट रहा था.अंतर प्रांतीय चोर गिरोह का सेफ जोन बना बहरागोड़ा
इसके पूर्व में बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र में चोरी और महिलाओं से चेन छिनतई की कई घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है. परंतु पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन करने में नाकाम रही. चोरी की इन घटनाओं से स्थानीय निवासी भयभीत हैं. कब किसके घर में चोरी हो जाए कहना मुश्किल है. स्थानीय लोगों का मानना है कि बहरागोड़ा अंतर प्रांतीय चोर गिरोह का सेफ जोन बन गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-kidnapped-restaurant-operator-from-golmuri-as-armyman-left-with-14-lakh-extortion/">जमशेदपुर:गोलमुरी से आर्मीमैन बनकर रेस्टूरेंट संचालक का अपहरण, 14 लाख रंगदारी लेकर छोड़ा [wpse_comments_template]

Leave a Comment