Search

बहरागोड़ा: आसमान से उतरते हैं या जमीन से निकलते हैं अपराधी: लूट, चोरी, छिनतई की घटनाओं को अंजाम देकर हो जाते हैं गुम

Ghatshila : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में अपराधी आसमान से उतरते हैं या जमीन से निकलते हैं? का प्रश्न यहां की जनमानस के मानस पटल पर तैर रहा है. अपराधी आते हैं और लूट, चोरी तथा छिनतई  की घटनाओं को अंजाम देकर गुम हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है. दरअसल पिछले डेढ़ वर्षो के दौरान बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में लूट, चोरी और छिनतई  डेढ़ दर्जन से अधिक घटनाएं हुईं. परंतु पुलिस किसी भी घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी. अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिन में ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यहां की पुलिस के लिए अपराधी एक पहेली बन गए हैं. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-suhagins-worship-vat-savitri-for-the-longevity-of-husband/">चाकुलिया

: पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने की वट सावित्री की पूजा

झाड़ग्राम गये थे परिवार के लोग, हो गयी चोरी

रविवार को रजलाबांध में अज्ञात चोरों ने दिन-दहाड़े समीर दे के घर से 60 हजार नगद समेत गहनों की चोरी कर ली. समीर दे अपनी पत्नी के साथ झाड़ग्राम गए हुये थे. शाम को लौटे तो घर में हुई चोरी की जानकारी मिली. पुलिस चोरी की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी कि शाम के करीब छह बजे गुहियापाल के पास दो अज्ञात बदमाशों ने गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी सुकलाल मुर्मू को लाठी से पीटकर स्कूटी लूटकर फरार हो गये. वह अपने दोस्त को महुली के पास छोड़कर अपने गांव लौट रहा था.

अंतर प्रांतीय चोर गिरोह का सेफ जोन बना बहरागोड़ा

इसके पूर्व में बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र में चोरी और महिलाओं से चेन छिनतई की कई घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है. परंतु पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन करने में नाकाम रही. चोरी की इन घटनाओं से स्थानीय निवासी भयभीत हैं. कब किसके घर में चोरी हो जाए कहना मुश्किल है. स्थानीय लोगों का मानना है कि बहरागोड़ा अंतर प्रांतीय चोर गिरोह का सेफ जोन बन गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-kidnapped-restaurant-operator-from-golmuri-as-armyman-left-with-14-lakh-extortion/">जमशेदपुर:

गोलमुरी से आर्मीमैन बनकर रेस्टूरेंट संचालक का अपहरण, 14 लाख रंगदारी लेकर छोड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp