Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची MP-MLA की विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण ली है. उन्होंने अधिवक्ता पियूष चित्रेश, दीपांकर रॉय और श्रेय मिश्रा के माध्यम से क्रिमिनल मिसलिनियस पिटीशन दाखिल की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की बेंच में सूचीबद्ध हुई है. दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दर्ज शिकायत वाद (कंप्लेन केस) में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए दायर याचिका रांची एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट ने 25 नवंबर को खारिज कर दी थी और उन्हें कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था. इसी आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है.