का असर, बिहार में पुलिस फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित
7 लाख से 19 लाख रुपये का धान बेच रहे, फिर भी 1 रुपये प्रति किलो राशन का ले रहे लाभ
इस सूची में फिलहाल 17 किसान शामिल हैं. ये किसान लापुंग, सिल्ली, नामकुम, सोनाहातू, ओरमांझी और कोकर के हैं. ये किसान वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकार को लगभग 350 क्विंटल धान से लेकर लगभग 1000 क्विंटल धान बेच चुके हैं. सरकार ने इन्हें इस धान के बदले लगभग 7 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये का भुगतान किया है. इन सभी किसानों के पास पीएच कार्ड या अंत्योदय कार्ड है. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/crowd-in-ranchi-municipal-corporation-people-looking-careless-about-corona/">रांचीनगर निगम में लग रही भीड़, कोरोना को लेकर लापरवाह दिख रहे लोग, निगम ने झाड़ा पल्ला जानिए कौन हैं ये 17 किसान
- अविनाश कुमार चौधरी, ओरमांझी 578 क्विंटल धान बेचा, 11 लाख 8 हजार 900 रुपये की हुई आय.
- धीरज कुमार साहू, सिल्ली 921 क्विंटल धान बेचा, 18 लाख 88 हजार 214 रुपये की आय हुई.
- रमाकांत यादव, सिल्ली 549 क्विंटल धान बेचा, 11 लाख 27 हजार 418 रुपये की हुई आय
- दिनेश प्रसाद साहू, सिल्ली 660 क्विंटल धान बेचा, 13 लाख 53 हजार 389 रुपये की आय.
- परेश साहू, सिल्ली 418 क्विंटल धान बेचा, 8 लाख 57 हजार 310 रुपये की आय.
- बेबी देवी, सिल्ली, 624 क्विंटल धान बेचा, 12 लाख 79 हजार 200 रुपये की हुई आय.
- सोम मुंडा, लापुंग432 क्विंटल धान बेचा, 8 लाख 85 हजार600 रुपये की हुई आय.
- महेश्वर साहू, लापुंग592 क्विंटल धान बेचा, 12 लाख 13 हजार 600 रुपये की हुई आय.
- बली साहू, लापुंग429 क्विंटल धान बेचा, 8 लाख 79 हजार 942 रुपये की आय.
- दशमी मुंडाईन, लापुंग337 क्विंटल धान बेचा, 6 लाख 90 हजार 850 रुपये की हुई आय.
- जतींद्रसाहू, लापुंग, 692 क्विंटल धान बेचा, 14 लाख 18 हजार 600 रुपये की आय.
- बेरनाबरला, लापुंग 495 क्विंटल धान बेचा, 10 लाख 14 हजार 750 रुपये की आय.
- जादोसिंह बिझिंया, नामकुम 508 क्विंटल का धान बेचा, 10 लाख 41 हजार 400 रुपये की हुई आय.
- संजीतलकड़ा, नामकुम 436 क्विंटल का धान बेचा, 8 लाख 95 हजार 440 रुपये की हुई आय.
- ठाकुर मुंडा, नामकुम 470 क्विंटल का धान बेचा, 9 लाख 64 हजार 320 रुपये की आय.
- भुवनेश्वर साहु, सोनाहातू401 क्विंटल धान बेचा, 8 लाख 23 हजार 280 रुपये की हुई आय.
- संतोष कुमार, कोकरबाजार 590 क्विंटल धान बेचा. 12 लाख 10 हजार 525 रुपये की हुई आय.
समय दिए जाने के बाद भी नहीं किया कार्ड सरेंडर, होगी कार्रवाई
मामले पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने कहा कि चिन्हित किए गए सभी किसान राशन कार्ड के लिए योग्य नहीं हैं. दोनों सरकार को लाखों रुपये का धान बेच रहे हैं. फिर राशन कार्ड बनावकर 1 रुपये प्रति किलो राशन उठाव भी कर रहे हैं. इनके खिलाफ विभाग अवश्य कारवाई करेगा. पहले इन सभी किसानों का लैंड होल्डिंग अंचल कार्यालय से वेरिफाई किया जाएगा. इनके द्वारा किए गए धान बिक्री का पूरा डेटा निकाला जाएगा. उन्होंने इस मामले में उनपर कड़ी कारवाई करने की बात कहते हुए कहा कि इन लोगों को समय दिया गया कि आप अयोग्य हैं. खुद विभाग में कार्ड सरेंडर कर दें. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कार्ड सरेंडर नहीं किया. अब विभाग सभी से कार्ड सरेंडर करवाएगा. सुसंगत कार्रवाई के तहत सभी से जुर्माना बसूला जाएगा और एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-strictness-of-administration-after-continuous-news-ban-imposed-on-footpath-market-of-sakchi/">जमशेदपुर:लगातार की खबर के बाद प्रशासन की सख्ती, साकची के फुटपाथ बाजार पर लगाया प्रतिबंध [wpse_comments_template]

Leave a Comment