: रातू में पुलिस और नक्सली मुठभेड़, नक्सली घायल
रिम्स में सुरक्षाकर्मियों की बढ़ी हलचल
इधर घायल नक्सली के रिम्स पहुंचते ही अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुद लातेहार डीएसपी रिम्स में कैंप कर रहे हैं. वही बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा भी रिम्स पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें -नक्सलियों">https://lagatar.in/railway-track-on-the-target-of-naxalites-know-when-the-target-was-made-during-the-maoist-captive/">नक्सलियोंके निशाने पर रेलवे ट्रैक, जानें कब-कब माओवादी बंदी के दौरान बनाया गया निशाना
नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी भी है रिम्स में भर्ती
एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी भी इन दिनों रिम्स में भर्ती है. शीला को मिर्गी का अटैक आया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए रिम्स लाया गया है. यहां शीला का कई महत्वपूर्ण जांच भी किया गया है. इसे भी पढ़ें -रामचंद्र">https://lagatar.in/ramchandra-chandravanshi-elected-excellent-mla-will-be-honored-on-22nd-november-on-vidhansabha-foundation-day/">रामचंद्रचंद्रवंशी चुने गए उत्कृष्ट विधायक, 22 नवंबर को विधानसभा स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित [wpse_comments_template]
Leave a Comment