Search

LAGATAR EXCLUSIVE :  रांची के पूर्व DC राय महिमापत रे के खिलाफ ACB ने PE दर्ज की, कार्रवाई की तैयारी

Ranchi : झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. इस वर्ष शराब घोटाला, हजारीबाग में हुए लैंड स्कैम और अन्य चर्चित मामलों में एक के बाद एक कर्रवाई के बीच एसीबी ने रांची के पूर्व डीसी और फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आईएसएस अधिकारी राय महिमापत रे के खिलाफ पीई दर्ज कर ली है.

 

पीई दर्ज करने के लिए एसीबी ने राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद एसीबी ने राय महिमापत रे के विरुद्ध अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे नए खुलासे होने की संभावना है.

 

राय महिमापत रे के खिलाफ वित्तीय अनियमितता से जुड़े एक मामले में पीई दर्ज हुई है. राय महिमापत रे 2011 बैच के झारखंड कैडर के आईएसएस अधिकारी हैं. वह वर्ष 2018 के फरवरी महीने में रांची के डीसी नियुक्त किये गए थे और वर्ष 2020 के जुलाई महीने तक रांची डीसी के पद पर थे.

 

फिलहाल वह वर्ल्ड बैंक में सीनियर डिजिटल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट के पद पर हैं. एसीबी द्वारा पीई दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें थोड़ी बढ़ सकती हैं, क्योंकि एसीबी ने इस वर्ष अब तक तीन आईएएस अधिकारीयों को भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसमें राज्य के वरीय आईएसएस अधिकारी  विनय चौबे भी शामिल हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp