Search

Lagatar Exclusive : झारखंड विधानसभा में फिर हुआ नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाला

AI की मदद से तैयार सांकेतिक तस्वीर
  • घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर होने के बाद विधानसभा ने इस नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दी.
  • परीक्षा के लिए कुल 100 नंबर निर्धारित किये गये थे. इसमें से लिखित परीक्षा पास होने के लिए 40 नंबर लाना जरूरी था.
  • कैराली स्कूल में 14 जुलाई 2024 को परीक्षा आयोजित की गयी. इसका रिजल्ट 19 फरवरी 2025 को विधानसभा के अवर सचिव जीतेंद्र कुमार के हस्ताक्षर से जारी किया गया.
  • 14 सितंबर 2025 को आयोजित दूसरी सीमित परीक्षा का रिजल्ट 16 सितंबर 2025 को विधानसभा उप-सचिव किरण सुमन बाखला के हस्ताक्षर से जारी किया गया.

Ranchi : झारखंड विधानसभा में फिर एक बार नियुक्ति प्रोन्नति घोटाला हुआ. तीसरी बार हुए इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर होने के बाद विधानसभा ने इस नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. इससे विधानसभा में तीसरी बार नियुक्ति-प्रोन्नति घोटाले को अंजाम दिये जाने की पुष्टि होती है. घोटाले का यह मामला सीमित परीक्षा के सहारे चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को तृतीय वर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक (LDC) के पद पर प्रोन्नति और नियुक्ति से संबंधित है.

 

झारखंड विधानसभा ने अपने चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को प्रोन्नति देने के लिए सीमित परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया था. सीमित परीक्षा के माध्यम से चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को कनीय सचिवालय सहायक के पद पर प्रोन्नत करना था. विधानसभा की ओर से इसके लिए 26 जून 2024 को आदेश जारी किया गया था. इस सीमित परीक्षा में स्नातक की डिग्री वाले चपरासी, दरबान, फर्राश, मेहतर, दफ्तरी सहित कुछ अन्य पदों पर कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी शामिल हो सकते थे. परीक्षा के लिए कुल 100 नंबर निर्धारित किये गये थे. इसमें से लिखित परीक्षा पास होने के लिए 40 नंबर लाना जरूरी था. इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी टाईपिंग के लिए हिंदी में प्रति मिनट 35 शब्द और अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट (WPM) निर्धारित की गयी थी.

 

Uploaded Image

कैराली स्कूल मे आयोजित परीक्षा का रिजल्ट

 

विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी इस आदेश में रांची के कैराली स्कूल में 14 जुलाई 2024 को परीक्षा आयोजित की गयी. इसका रिजल्ट 19 फरवरी 2025 को विधानसभा के अवर सचिव जीतेंद्र कुमार के हस्ताक्षर से जारी किया गया. कैराली स्कूल में आयोजित इस परीक्षा में कोई सफल नहीं हुआ. क्योंकि जो लिखित परीक्षा में पास किया, वह टाइपिंग में फेल कर गया. इससे मनपसंद लोगों को प्रोन्नति देने में सफलता नहीं मिली. इसकी वजह से दूसरी बार सीमित परीक्षा का आयोजन रामगढ़ के राधा गोविंद कॉलेज में आयोजित किया गया. 

 

14 सितंबर 2025 को आयोजित दूसरी सीमित परीक्षा का रिजल्ट 16 सितंबर 2025 को विधानसभा उप-सचिव किरण सुमन बाखला के हस्ताक्षर से जारी किया गया. इसमें भी कुल 118 लोग शामिल हुए. कैराली स्कूल में आयोजित परीक्षा के रिजल्ट और राधा गोविंद कॉलेज में आयोजित परीक्षा के रिजल्ट में भारी अंतर पाया गया. कैराली स्कूल के रिजल्ट में लिखित परीक्षा के नंबर के अलावा हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग के स्पीड का भी उल्लेख किया गया. लेकिन राधा गोविंद कॉलेज में आयोजित परीक्षा के रिजल्ट मे लिखित परीक्षा मे मिले नंबर को उल्लेख किया गया. 

 

Uploaded Image

रामगढ़ के राधा गोविंद कॉलेज में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट

 

हालांकि टाइपिंग टेस्ट में परीक्षार्थी के टाइपिंग स्पीड का उल्लेख करने के बदले सिर्फ Qualified और Not qualified लिखा गया. इससे मनपसंद लोगों को प्रोन्ति देने की मंशा सफल हो गयी. दूसरी बार आयोजित परीक्षा के रिजल्ट के आलोक में विधानसभा ने 23 सफल कर्मचारियों की सूची भी जारी कर दी. सीमित परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर होते ही विधानसभा ने सीमित परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया.

 

पहली बार फेल और दूसरी बार पास

क्रमांक  परीक्षार्थी का नाम  पहली  दूसरी
01  अशुतोष तिवारी  फेल  पास
02  उमेश कुमार गुप्ता  फेल  पास
03  मनोज कुमार चौधरी  फेल  पास
04 रवींद्र प्रसाद  फेल  पास
05  विनोद कुमार शर्मा  फेल  पास
06  ममता कुमारी(2)  फेल  पास
07  सरिता देवी  फेल  पास
08  शरीफुल आलम  फेल  पास
09  अजय कुमार दांगी  फेल  पास
10  बुलंद अख्तर अंसारी  फेल  पास
11  बलदेव महतो  फेल  पास
12  अशोक दास  फेल पास
13  सतीश कुमार फेल  पास
14  अनिल कुमार  फेल  पास
15  श्याम सुंदर यादव  फेल पास
16  अजीत कुमार नारायण  फेल  पास
17  अनामिका कुमारी  फेल  पास
18  रानी टोप्पो  फेल  पास
19  सुभाष करमाली  फेल  पास
20  अभय उरांव  फेल  पास
21  अजीत कुमार भगत  फेल पास
22  नंदी कुमारी फेल  पास
23  राम प्रकाश टोप्पो  फेल  पास

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp