Vinit/ Saurav
Ranchi : होमगार्ड बहाली में वृहद पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार और गड़बड़ी से संबंधित एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है. जिसमें कंपनी कमांडर संजीव कुमार होमगार्ड जवान से बातचीत कर रहे है. बातचीत की इस ऑडियो की पुष्टि https://lagatar.in/">
class="spellred">लगातार.इन नहीं कर रहा है. जानिए संजीव कुमार और होमगार्ड जवान के बीच क्या हुई बातचीत.
class="spellred">लगातार.इन नहीं कर रहा है. जानिए संजीव कुमार और होमगार्ड जवान के बीच क्या हुई बातचीत.
पढ़ें बातचीत का अंश
होमगार्ड जवान - सर घर पर आए हुए है. सर जो अभ्यार्थी रूपया दिया है वह रूपया मांग रहा है. कह रहा है कि रूपया सूद पर लेकर दिये है. कंपनी कमांडर - बहाली का रुपया में सुध- उ ध कहां चलता है.होमगार्ड जवान - लिस्ट मे नाम नहीं आया है उसका लौटा दीजिए. जब आयेगा तो फिर दे देंगे.
कंपनी कमांडर- अच्छा ठीक है कल 10-11 बजे मुंडा जी से बात करते है.
होमगार्ड जवान - अच्छा ठीक है कल शाम में फोन करते है सर.
कंपनी कमांडर- ठीक है मुंडा जी सो कर देर से उठते है कल बात करते है मुंडा जी से.
होमगार्ड जवान - होता है तो ठीक है अगर नहीं होता है, तो लौटा दीजिए, बोलने का मौका मत दीजिए.
कंपनी कमांडर - अंतिम उपाय तो वही न है.
होमगार्ड जवान - सर रांची जिला का इस बार ट्रेनिंग में जाना चाहिए.
कंपनी कमांडर- विनय कुमार से बात हुआ है, विनय कुमार ने कहा है कि इस बार उपायुक्त जो आये है वह मेरे भाई अरूण के परिचित है. पिछले बार वाले उपायुक्त टाइट थे.
होमगार्ड जवान - छवि रंजन न
कंपनी कमांडर - हां, मुंडा जी से इनका गुमला से ही नहीं पटता था.
होमगार्ड जवान- ट्रेनिंग में लइकन चल जाता न
कंपनी कमांडर- ट्रेनिंग मे चल जाएगा तो तुम्हारा मेरा जिम्मेवारी खत्म हो जायेगा.
होमगार्ड जवान- तिवारी जी भी चुप हो जाएंगे
कंपनी कमांडर- हां ऊ भी चुप हो जाएगा. जब ट्रेनिंग में चल जाएगा त ऊ फिर क्या कर लेगा
होमगार्ड जवान- 25-30 लाख रूपया बैलेंस रखे रहिए सर, जिसका नहीं होता है उसको तुरंत लौटा दीजिए
कंपनी कमांडर - हां उसको तो माइनस लेकर चलना ही होगा
होमगार्ड जवान - अच्छा बात है सर ऐ तो खुशी का बात मानते है सर
कंपनी कमांडर - उतना बैलेंस लेकर चलना है. इज्जत प्रतिष्ठा, बच जाए
होमगार्ड जवान - जब क्लियर हो जाये न त कितना का हुआ है सब का हिसाब-किताब कर लौटा देना है
कंपनी कमांडर - हां तो हम भगवान थोड़े है. मान लो अंतिम फाइनल हो गया....फिल्ड में नहीं गया उसका सब कुछ हो गया परंतु सब फाइनल होते हुए भी नहीं हुआ तो अपना लिजीए जाइए काम खत्म हो गया
होमगार्ड जवान - काम खत्म हो गया.. बात है सर कि आप अभी रहते न तो बात अलग था, ना आप है ना विनय झा हैं
कंपनी कमांडर - हां कोई नही है मुंडा जी है
होमगार्ड जवान - गलती तो सारा विनय झा का है आप का केवल दोष देते है
कंपनी कमांडर - विनय झा खत्म आदमी है वह केवल दूसरा को दोष देता है
होमगार्ड जवान - रुपया पीछे एकदम पागल है जहां हजार सीट है एक -दो फ्री हो जाता तो क्या हो जाता
कंपनी कमांडर - खाली पैसा के चक्कर मे इ जांच ऊं जांच करता है
होमगार्ड जवान - गलत है तब न रुपया दिया है जो सही रहेगा वह काहे देगा
कंपनी कमांडर- न नहीं देगा.. जिसका सही है वह नहीं देगा... अरे तुम देखा कि नहीं देखा याद है कि नहीं लापुंग प्रखंड में एगो भागलपुर का आदमी घुस गया था. वह दौड़ में भी आ गया था जब हाई जंप मे गया तो लाइन से सब बैठा हुआ था. तब लापुंग का अभ्यार्थी सब उसका विरोध करने लगा जबकि विनय बाबू उससे सुबह रुपया लिए थे और वह रुपया दिलवाया था राजेश सिन्हा. विनय बाबू देखे कि बात खुल जायेगा तो उसको विनय बाबू दो लाठी मारे और बोले कि भागो यहां से डुप्लीकेट आदमी, जब वह भागा तो मजिस्ट्रेट बोला पकड़ीये उसको तब विनय बाबू इसारा किए कि जाने दो.... फिर हम देखे कि रिजल्ट निकला त उसका नाम भी आ गया
होमगार्ड जवान - हो जाने पर कोई समस्या नहीं है.
इसे भी पढ़ें - बुध,">https://lagatar.in/one-day-the-sun-will-eat-mercury-venus-and-earth-new-research-has-come-to-the-fore/">बुध,
शुक्र और पृथ्वी को एक दिन खा जायेगा सूर्य, नये शोध में आया सामने…
शुक्र और पृथ्वी को एक दिन खा जायेगा सूर्य, नये शोध में आया सामने…
[wpse_comments_template]

Leave a Comment