रीति-रिवाज से बिपाशा बसु की हुई गोद भराई, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-encounter-case-more-than-100-gang-criminals-are-active-have-done-many-big-robberies/">धनबाद
पुलिस एनकाउंटर मामला : गिरोह के 100 से ज्यादा अपराधी सक्रिय, देश में कई बड़े लूट को दिया है अंजाम
वरीय पदाधिकारी से दिशा निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी
RTI का जवाब इस केस के IO (जांच अधिकारी) ने दिया है. जवाब में कहा गया है कि एक वरीय पदाधिकारी का इस कांड में पर्यवेक्षक टिप्पणी (सुपर विजन रिपोर्ट) अब तक अप्राप्त है. वरीय पदाधिकारी से दिशा निर्देश मिलने और अन्य दस्तावेज प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें - T20">https://lagatar.in/ravindra-jadeja-will-not-play-t20-world-cup-has-knee-injury/">T20वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे रविंद्र जडेजा, घुटने में है चोट
48 लाख रुपये गबन करने का आरोप
बता दें कि बड़कागांव थाना में वर्ष 2021 में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. इस केस में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलसचिव सहित बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद को आरोपी बनाते हुए FIR दर्ज कराई गई है. दर्ज मामले में 48 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया गया है. फ़िलहाल पुलिस इस केस की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - रायपुर">https://lagatar.in/three-day-meeting-of-rss-in-raipur-from-today-said-on-rahul-gandhis-bharat-jodo-yatra-it-is-good-everyone-should-be-active/">रायपुरमें आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक आज से, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा, अच्छा है… सभी को सक्रिय रहना चाहिए [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment