के CPL को EL में बदल कर मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त वेतन इस मामले में लगातार न्यूज के संवाददाता ने जब संबंधित थाना प्रभारी से पूछा तो प्रभारी ने कहा कि वे वरीय अधिकारी से यह सवाल पूछें तो बेहतर होगा. इस मामले में हमें कोई जानकारी नही है. तो सवाल उठता है कि क्या वरीय अधिकारी के निर्देश पर ही अवैध कोयले की तस्करी हो रही है? देखें वीडियो-
तस्करों के खिलाफ की जा रही छापेमारी
प्रभारी द्वारा दिये गए जवाब के बाद लगातार न्यूज के संवाददाता ने धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत से बात की तो उन्होंने कहा कि धनबाद जिले में अवैध कोयले की तस्करी किसी हाल में नहीं होने दिया जाएगा. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोयला तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी और सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/government-is-going-to-sell-its-stake-in-tata-communications/37063/">टाटाकम्युनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है सरकार
ढिलाई बरतने पर कार्रवाई
कहा कि अवैध कोयले की ढुलाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई नही बरती जाएगी. यदि कोयला तस्करों पर कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी द्वारा ढिलाई बरती जाती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें-CUJ">https://lagatar.in/vacancy-for-the-post-of-assistant-professor-in-cuj-apply-soon/37038/">CUJमें असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन [caption id="attachment_37157" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> अवैध कोयले का खनन जारी[/caption] अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों नही करते हैं थाना प्रभारी वरीय अधिकारी के निर्देश का पालन. इतने बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन में अगर किसी की जान जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? इस पर प्रशासन को गंभीर होने की जरूरत है ताकि अवैध कोयला तस्करी को रोका जा सके. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/establishment-of-jhandagadi-and-sarna-prayer-meeting-in-ranchi-hill-on-4-april/37037/">रांची
पहाड़ी में झंडागड़ी और सरना प्रार्थना सभा की स्थापना 4 अप्रैल को
Leave a Comment