Search

Lagatar Exclusive: बेलगड़िया टाउनशिप में बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को लेकर लोग परेशान

बेलगड़िया में विस्थापित लोग रहते हैं

Ranjit kumar singh

Dhanbad: कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क है. इसके साथ ही बेलगड़िया टाउनशिप में भी लोग स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाए गए लॉकडाउन का पालन कर रहे है. लेकिन यहां आपातकालीन व्यवस्था नहीं है. बता दें कि झरिया के अग्नि प्रभावित और भूधसान क्षेत्रों से जेआरडीए और बीसीसीएल द्वारा लगभग 30 हजार लोगों को विस्थापित कर बेलगड़िया टाउनशिप में बसाया गया है.

एंबुलेंस की व्यवस्था हो

टाउनशिप में इतनी बड़ी आबादी के लिए अच्छे अस्पताल की व्यवस्था नहीं है. यहां नगर निगम द्वारा भी साफ-सफाई नहीं की जाती है. यहां एक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है, जो कुछ घंटों के लिए खोलकर वैक्सीनेशन किया जाता है. लोगो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि महामारी के वक्त चौबीसो घंटे बेलगड़िया टाउनशिप स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस और ऑक्सीजन के साथ डॉक्टर की व्यवस्था हो.

पुलिस पेट्रोलिंग की मांग

कहा कि नगर निगम द्वारा साफ-सफाई और सैनिटाइज किया जाय. साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग हो ताकि लापरवाही बरतने वालो पर सख्ती की जाय. तभी हमलोग कोरोना के चेन को तोड़ने में जिला प्रशासन की मदद कर सकते हैं. लोगों ने कहा कि बेलगड़िया में बने शमशान को भी  जल्द चालू किया जाय. ताकि लोगों का अंतिम संस्कार हो सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp