पर सुबह से शाम तक टिकी रही भाजपा नेताओं की नजर
6 दिनों की रिमांड पर प्रेम प्रकाश
पावर ब्रोकर के नाम से जाना जाने वाला प्रेम प्रकाश से ED अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. प्रेम प्रकाश को गिरफ़्तार करने के बाद ED की टीम ने उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. इस दौरान ED की ओर से प्रेम प्रकाश को 14 दिनों की रिमांड पर लेने का आवेदन दिया गया. लेकिन कोर्ट ने सिर्फ़ 6 दिनों के रिमांड को ही मंज़ूरी दी है. अब ED पाँच दिनों तक प्रेम प्रकाश से पूछताछ करेगी. प्रेम प्रकाश को कड़ी सुरक्षा के बीच ED की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया. अपनी इस खबर में हम आपको बता रहे है कि आखिर वो कौन से सवाल हैं जिनका जवाब ED प्रेम प्रकाश से चाहती है.ये सवाल हैं जिसका जवाब चाहती है ED
1.केस में शामिल अपराध की आय के स्त्रोत का पता लगाने के लिए, वर्तमान मामला और अन्य लाभार्थियों की पहचान. 2. वैध खनन, जबरन वसूली आदि से उसने जो धन जमा किया है, उसके उपयोग का पता लगाने के लिए. 3. अर्जित संपत्तियों (अचल/चल) की पहचान करने के लिए. 4. अन्य कथित/संदिग्ध व्यक्तियों की भूमिका का पता लगाने के लिए, अपराध में उनकी भूमिका क्या है. 5 . अन्य अभियुक्तों के बयान की पुष्टि करने के लिए और प्रेम प्रकाश की गवाही लेने के लिए. 6. तलाशी के दौरान प्रेम प्रकाश के घर से जब्त किए गए हथियारों के उद्देश्य और उपयोग की जांच करने के लिए. इसे भी पढ़ें–6th">https://lagatar.in/on-6th-jpsc-sc-said-the-rules-were-made-by-the-government-and-jpsc-it-was-not-the-fault-of-the-applicants-read-the-full-order/">6thJPSC पर SC ने कहा- नियम सरकार और JPSC ने बनाये थे, प्रार्थियों की गलती नहीं थी, पढ़ें पूरा आदेश

Leave a Comment