Ghatshila : मऊभंडार ओपी क्षेत्र के न्यू लाइन मैदान के समीप बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे सड़क के किनारे नाली में चिप्स लदा हाइवा संख्या जेएच 05 एपी 4990 पलटा गया. हाइवा पलटने के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार चिप्स लेकर हाइवा घाटशिला की ओर जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित होकर नाली को तोड़ते हुए नाली में पलट गया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-giridih-mla-sudivya-kumar-reaches-court-in-case-of-workers-death-in-factory/">धनबाद
: कारखाना में मजदूर की मौत के मामले में गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार कोर्ट पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मऊभंडार ओपी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तबतक चालक घटनास्थल से फरार हो गया था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से हाइवा को हटाने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-balliapur-police-exposed-the-fabricated-story-of-robbery/">धनबाद
: बलियापुर पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी का किया पर्दाफाश [wpdiscuz-feedback id="017y0g54rj" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
घाटशिला: मऊभंडार न्यू लाइन सड़क किनारे हाइवा पलटा, चालक फरार

Leave a Comment