Ranchi: लगातार.इन की खबर का असर हुआ. लगातार.इन ने मंगलवार की शाम लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोयंबटूर में फंसी झारखंड के सरायकेला-खरसावां और प. सिंहभूम की 24 बेटियों की व्यथा सुनाई थी. यह आवाज सुनी गयी. सभी 24 बच्चियां विमान से कल सुबह रांची पहुंच रही हैं. अपनी वापसी की व्यवस्था होने पर इन बच्चियों ने लगातार.इन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रवासी नियंत्रण कक्ष का धन्यवाद किया है.
इसे भी पढ़ें- कोयंबटूर में फंसी 24 बेटियां, पगार 3-5 हजार, 12 घंटे की नाइट शिफ्ट, बीमारी में करना पड़ता काम
कोयंबटूर से लगातार.इन पर लाइव होकर अपनी दुखभरी कहानी सुना रही इन लड़कियों की आवाज झारखंड सरकार के श्रम विभाग में स्थापित प्रवासी नियंत्रण कक्ष में पहुंची. इसका संचालन एक स्वयंसेवी संस्था फिया फाउंडेशन कर रही है. कंट्रोल रूम की पहल पर एसीसी सीमेंट कंपनी ने इन लड़कियों की राज्य वापसी के लिए संसाधन मुहैया करने की पेशकश की. सभी की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने की व्यवस्था पश्चिम सिंहभूम स्थित समाजिक संगठन आसरा द्वारा की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- दुमका गैंग रेप पर विभिन्न संगठन हुए एकजुट, फास्ट ट्रैक कोर्ट से न्याय दिलाने की गुहार
बता दें कि इन लड़कियों को कोयंबटूर ले जाकर कम वेतन देने और अमानवीय हालात में काम कराये जाने की शिकायत सरकार तक पहुंची थी. श्रम विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी की वापसी सुनिश्चित करने के आदेश दिये थे. आज लगातार.इन ने इन लड़कियों से लाइव वीडियो संपर्क बनाकर उनकी स्थिति को लोगों तक पहुंचाया. इसके बाद त्वरित कार्वाई करते हुए इन सभी लड़कियों की हवाई मार्ग से वापसी की व्यवस्था की गयी.
इसे भी देखें-