Search

Lagatar Impact : मेदिनीनगर और विश्रामपुर में अलाव जलना शुरू, लोगों को राहत

Medininagar/ Vishrampur (Palamu) :  मेदिनीनगर और विश्रामपुर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पर रही है. इसे देखते हुए प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था कर दी गयी है. व्यस्तम चौक चौराहों में अलाव जलाये जा रहे हैं. मालूम को कि Lagatar.in ने इस सम्बंध में खबर प्रकाशित की थी कि ठंड से लोगों का बुरा हाल है. इसके बाद प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की. अब लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. इसे भी पढ़ेंं-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-neighbors-booked-for-murder-in-childs-death/">बोकारो

: बच्ची की मौत मामले में पड़ोसियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

लोगों को हर संभव सुविधा देने का प्रयास

इधर मेदिनीनगर शहर तथा विश्रामपुर के कई स्थानों पर अलाव जलना शुरू हो गया है.विश्रामपुर में सहायक नगर आयुक्त मो. प्रवेज के निर्देश पर नप कर्मी रमेश कुमार व जितेंद्र बहेलिया ने नप क्षेत्र के कई जगहों पर सोमवार को अलावा जलवाया. मो. प्रवेज ने कहा कि नगर परिषद लोगों को हर संभव सुविधा देने का प्रयास कर रहा है. कड़ाके की ठंढ को देखते हुये जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. चौक-चौराहों,गली-मुहल्लों व बस स्टैंडों पर लोगो की सुविधा के लिये अलावा भी जला दिये गये हैं. मौके पर कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp