Medininagar: पलामू में एक बार फिर लगातार न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है. बुधवार को लगातार न्यूज़ में खबर छपने के बाद पलामू डीसी शशि रंजन ने संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया हैं. डीसी के आदेश पर पलामू कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू और समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान गुरुवार को सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय जांच करने पहुंचे. दोनों पदाधिकारी ने विद्यालय के सभी बच्चे और शिक्षकों से विद्यालय में हो रही समस्या से अवगत हुए और पूरे मामले की जांच की.
पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि मामले की संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए टीम गठित कर दिया गया है. जल्द सभी बच्चों को पढ़ने के लिए पूरा व्यवस्था किया जाएगा. पलामू कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू ने बताया कि कल लगातार न्यूज़ पर खबर छपी थी इसके बाद पलामू डीसी ने पूरे मामले की संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिए थे. इसके बाद हमलोग जांच कर बच्चों को पढ़ने में हो रही समस्या को दूर किया गया. उन्होंने बताया कि जब तक भवन का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक बगल के ही एक सरकारी स्कूल में ही कुछ दिनों के लिए बच्चों को पढ़ने की व्यवस्था की जाएग, ताकि बच्चे को पढ़ने में कोई समस्या ना हो.
147 बच्चों के लिए मात्र 2 कमरे ही हैं
बता दें कि बच्चे बेहतर शिक्षा पाने के लिए लगातार जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे थे, लेकिन किसी ने अभी सुध तक नहीं ली है. मामला मेदिनीनगर सदर प्रखंड के सुआ के अनाथ बच्चों का सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का है. यहां पर पढ़ाई के लिए मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों का अभाव इस कदर है कि 147 बच्चों के लिए मात्र 2 कमरे ही हैं. जिसमें से कई बच्चे बरामदे में बैठकर किसी तरह पढ़ाई करते हैं. अव्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का रवैया भी उदासीन है.
बच्चों ने बताया कि एक से लेकर दस क्लास के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ते हैं. जिसमें सभी बच्चे ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं. हमलोग कैंपस के बगल के सरकारी स्कूल में पढ़ने जाते हैं तो वहां भी दिक्कत होती है. स्कूल के प्रिंसिपल अनिल ठाकुर ने बताया कि स्कूल में कमरा नहीं रहने के कारण बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कत हो रही है. इस स्कूल में तीन ही शिक्षक हैं. जिसके कारण बच्चों को ठीक से शिक्षा नहीं मिल पा रही है.
इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़ मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग, भाजपा की हरप्रीत कौर जीती, आप की प्रेमलता को मिली हार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3