Manish kumar
Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर अंचल के सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे के भ्रष्टाचार को लगातार डॉट कॉम ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. ‘गोविंदपुर सीओ ने साजिश के तहत बिना म्यूटेशन के ही खरीदार का नाम रजिस्टर-टू में लिखा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद धनबाद जिला के अपर समाहर्ता (एसी) ने इसे गंभीरता से लेते हुए गोविंदपुर सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. एसी ने सीओ के भेजे अपने पत्र में लिखा है कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि आवेदक को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने के लिए यह काम किया गया है. आपका (सीओ का) यह काम भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करता है.
गोविंदपुर सीओ पर आरोप है कि उन्होंने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए एक भूखंड को बिना म्यूटेशन के ही शिवशंकर साव के नाम से रजिस्टर-टू में अंकित कर दिया. एसी ने अपने पत्र में लिखा है कि शिवशंकर साव की जमीन से जुड़ा मामला (वाद संख्या-9841/2024-25) झारभूमि पोर्टल पर लंबित दिखा रहा है. इस स्थिति में दाखिल-खारीज वाद का निष्पादन किए बिना ही ऑनलाईन पंजी-टू में नाम दर्ज करना विरोधाभाष पैदा करता है. एसी ने सीओ को निर्देश दिया है कि दाखिल-खारीज का वाद लंबित रहते हुए ऑनलाइन पंजी-टू में किस नियम के तहत आवेदक का नाम दर्ज किया गया, इसे स्पष्ट करें. क्योंकि यह काम घोर स्वेच्छाचारिता, लापरवाही व मनमानी को प्रदर्शित करता है.
यह भी पढ़ें : जेलों की देख-रेख के लिए डीजी स्तर के अफसर की हो नियुक्तिः बाबूलाल