कांड के अनुसंधान से लेकर सजा दिलाने तक के लिए SIPU का गठन
Lagatar Impact : सीसीएल जरंगडीह डिस्पेंसरी के चिकित्सक हटाए गए
Bermo : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह डिस्पेंसरी में कार्यरत डॉ. साकेत सौरभ को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के डिप्यूटी सीएमओ डॉक्टर एसके सिंह को पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के एसएमओ डॉ. मेघनारायण राम ने बताया कि तत्काल डॉ. साकेत सौरभ को वहां से हटा दिया गया है. बता दें कि स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर लगातार डॉ. इन ने जरंगडीह डिस्पेंसरी में कार्यरत चिकित्सक के मनमाने तरीके से ड्यूटी करने की खबर प्रकाशित की गयी थी. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए सीसीएल प्रबंधन ने उक्त चिकित्सक को हटा दिया है. इसे भी पढ़ें-आपराधिक">https://lagatar.in/formation-of-sipu-from-investigation-of-criminal-case-to-punishment/">आपराधिक
कांड के अनुसंधान से लेकर सजा दिलाने तक के लिए SIPU का गठन
कांड के अनुसंधान से लेकर सजा दिलाने तक के लिए SIPU का गठन

Leave a Comment