Search

Lagatar Impact: कार्रवाई के डर से अंचल अधिकारी भागे भागे पहुंचे कमिश्नर कार्यालय, जमा किया पेंडिंग रिपोर्ट

Ranchi: लगातार न्यूज़ ने सोमवार को रांची : नामकुम, हेहल, शहर अंचल सहित 6 अंचल आधिकारियों पर गिरेगी गाज- शीर्षक- से खबर प्रकाशित की थी. प्रकाशित खबर में अंचल अधिकारियों की कार्यशैली पर लिखा गया था. खबर में कमिश्नर कार्यालय की ओर से मांगी गयी रिपोर्ट तय समय सीमा के भीतर, कई रिमांइडर के बाद भी नहीं भेजे जाने से जुड़ी थी. जिसपर कमिश्नर कार्यालय की ओर से कार्रवाई के रुप में सर्विस बुक में एडवर्स रिमार्क दर्ज करने से संबंधित था. यह करनामा करने वाले रांची जिला के 6 अंचलों के अंचल आधिकारी हैं. ये अंचल अधिकारियों ने कई रिमाइंडर के बाद भी कमिश्नर कार्यालय को रिपोर्ट नहीं भेजी थी. लेकिन खबर प्रकाशित होने के बाद रात भर में ही इनमें से चार अंचल अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर कमिश्नर कार्यालय भिजवा दिया. इसे भी पढ़ें-शिक्षा">https://lagatar.in/education-minister-said-external-interference-is-not-tolerated-in-government-schools-the-guidelines-of-the-department-will-have-to-be-followed/">शिक्षा

मंत्री ने कहा, सरकारी स्कूलों में बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं, विभाग की गाइडलाइन का कराना होगा पालन

हद कर दी शहर के एक अंचल अधिकारी ने

आम लोग जब अंचल कार्यालय जाते हैं तब अधिकारी के सामने अपनी बात रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कुछ उसी तरह का हाल कमिश्नर कार्यालय पहुंचे एक अंचल अधिकारी का भी था. प्राप्त सूचना के अनुसार एक अंचल अधिकारी ने हद ही कर दी.  कमिश्नर कार्यालय खुलने से पहले ही वहां पहुंच गए. काफी देर प्रतीक्षा करने के बाद किसी तरह कमिश्नर साहब से मिल पाये. कमिश्नर साहब को अपनी रिपोर्ट सौंपा. लेकिन जब वह कमिश्नर चेंबर से बाहर निकले तो उनका चेहरा लटका हुआ था. चेहरे बता रहे थे कि जैसे कि उन्हें फटकार पड़ी हो. सूचना के आनुसार कमिश्नर कार्यालय को अपनी पेंडिंग रिपोर्ट भेजने वालों में रातू अंचल अधिकारी, नामकुम अंचल अधिकारी सहित चार अंचल अधिकारी शामिल हैं. मंगलवार को अपना पेंडिग रिपोर्ट कमिश्नर कार्यालय पहुंचा दिया. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-khunti-sdm-syed-riyaz-ahmed-arrested-in-case-of-sexual-harassment-of-iit-student/">रांची:

IIT छात्रा से सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामले में खूंटी SDM सैय्यद रियाज अहमद गिरफ्तार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp